जसपुरा,बांदा। जसपुरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकहुला मै संचालित अस्थाई गौशाला में पैलानी तहसील अध्यक्ष पवन कुमार द्विवेदी अपनी टीम के साथ जब गौशाला पहुंचे तब ग्राम प्रधान को मौके में बुलाया गया तभी ग्राम प्रधान ने बताया कि गौशाला पर आए हुए धन पर पशु विभाग के डॉक्टर खंड विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी 25 प्रतिशत कमीशन मांगते हैं बताइए आप जब हम 25 प्रतिशत कमीशन देंगे तो गौशाला में गोवंश को भोजन कैसे देंगे यह बात ग्राम प्रधान के द्वारा बताई गई है और लगातार जिले में गोवंशों के नाम पर धन का बंदर बांट किया जा रहा है लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही नीचे से लेकर उच्च अधिकारी तक इस धन के बंदर बांट पर सम्मिलित है विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति जानकारी देते हो बताया कि लगातार कार्रवाई की मांग को लेकर भी सूचना दी जाती है लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती और लगातार अवगत कराया जा रहा है कि गोवंशों की डिमांड बढ़ाकर पैसा निकाला जा रहा है लेकिन अभी तक किसी गौशाला में उचित कार्रवाई नहीं हुई कई गौशालाओं में गौ रक्षा समिति की पदाधिकारी पहुंचकर गिनती भी करते हैं और गिनती कम मिलने पर अवगत भी कराया जाता है लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती या फिर गौशालाओं से गौ तस्करी हो रही है जोकि जसपुरा ब्लॉक के अंतर्गत अधिकतर गौशालाओं की हालत दयनीय है गौशालाओं मैं गोवंशों को ठीक से भोजन नहीं दिया जाता जिसके कारण गोवंश बीमार होकर मृत्यु हो जाती है या फिर समय से इलाज नहीं मिलता पशु विभाग के डॉक्टर को अवगत कराने के बाद भी गौशाला नहीं पहुंचते जिसके वजह से गोवंश इलाज के अभाव में मृत्यु हो जाती है
