प्रयागराज : महाकुंभ में श्रद्धालुओं के अभूतपूर्व सैलाब से महाजाम में फंसे लोगों की मदद को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा,काशी क्षेत्र भाजपा सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ संभाली कमान। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के अभूतपूर्व सैलाब से महाजाम में फंसे श्रद्धालुओं-तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद कर रहे है।आस्था और श्रद्धा में सराबोर श्रद्धालुओं के उफान की हर प्रकार से मदद कर जाम में फंसे लोगों को भोजन-पानी पहुंचाने मे सहयोग कर रहे हैं।ऐसे में लोगों के मोबाइल की बैटरी चार्ज करना, प्यास मिटाने के लिए पानी-गुड,चाये-बिस्किट की सेवा कर रहे है।सड़कों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट,कुंभ यात्रियों को खाना और मेडिकल से जुड़ी चीजें उपलब्ध कर प्रशासन की सहायता कर रहे है।तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की मदद को उनके काफिले तक पेयजल और अल्पाहार पहुंचने मे लगे हैं। सहयोग करने वालों में हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,विष्णु शर्मा, सत्यम,ऋषिकेश,विकास,जुबैर, विनोद,अशोक,जयराम,आभूषण,विवेक,कौशल,सरदार पतविंदर सिंह सहित स्वयंसेवक रहे।
