सेवादारों ने साफ-सफाई कर स्वच्छ जल, स्वच्छ मन का दिया संदेश

फतेहपुर। संत निरंकारी मिशन ने प्रोजेट अमृत योजना के अंतर्गत देश भर के 27 राज्यों, 730 शहरों में लगभग 1100 हजार स्थानों पर जल आघारित संरचनाओं की सफाई अभियान चलाया। जिसमें फतेहपुर जनपद के संत निरंकारी मंडल जोन नंबर 60 के यूनिट नंबर 791 के तत्वाधान में भी 26 फरवरी को विशाल रूप से भृगु धाम भिटौरा घाट के किनारों में सफाई अभियान सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक चलाया।
अभियान में ब्रांच अकाउंटेंट अशोक शुक्ला व सेवादल संचालक रामभरोसे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वयंसेवी सेवादल के जवान एवं बहनें तथा मिशन के अनुयाई लगभग 40 से 50 लोग सदगुरू माता सुदीक्षा के आदेशानुसार श्रमदान करके अपना-अपना योगदान देंगें। सद्गुरू माता सुदीक्षा महाराज के आशीर्वाद और कृपा प्रात किया। संत निरंकारी मिशन ने देश की आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन सानिध्य में अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल, स्वच्छ मन का शुभारम्भ किया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण तथा इसके बचाव हेतु अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना हैं। परियोजना का मुख्य बिन्दु विभिन्न जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना हैं। बाबा हरदेव सिंह महाराज ने समाज कल्याण हेतु जीवनपर्यंत अनेक कार्य किए। जिसमें स्वच्छता, सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान का आरंभ प्रमुख हैं। उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत निरंकारी मिशन के माध्यम से निरंकारी सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में अमृत परियोजना का शुभारम्भ किया।

About NW-Editor

Check Also

एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *