जुआं खेल रहे सात अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

– सदर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

– कब्जे से 62,610/- रुपये, 52 ताश के पत्ते, 06 मोबाइल किये गये बरामद ।

इटावा थाना कोतवाली पुलिस को हुई बड़ी सफलता हासिल। अवैध रूप से जुआं खेल रहे 07 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 62,610/- रुपये, 52 ताश के पत्ते, 06 मोबाइल किये गये बरामद । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में इटावा पुलिस थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही । जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम एवं जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 12.09.2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम थाना क्षेत्रान्तर्गत बल्देव चौराहे पर भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि विष्णुबाग में मनोज यादव पुत्र श्रीकृष्ण के बन्द घर के अन्दर काफी लोग जुआं खेल रहे हैं । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आवश्यक बल प्रयोग कर कुल 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व्यक्तियों की पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से कुल 62,610/- रुपये, 06 मोबाइल, 52 पत्ते ताश के बरामद किये गये उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 193/2025 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया । पंजीकृत अभियोग 1. मु0अ0सं0 193/2025 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली जनपद इटावा ।बरादमगी में 1. 62,610/- रुपये नकद 2. 52 पत्ते ताश 3. 06 मोबाइल फोन 4. 01 सफेद गमछा गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम 1. मनोज यादव पुत्र श्रीकृष्ण निवासी विष्णु बाग थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 45 वर्ष । 2. गगन गुप्ता पुत्र महेश चन्द्र गुप्ता निवासी बरहीपुरा थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 38 वर्ष । 3. अरूण कुमार राठौर पुत्र राकेश कुमार राठौर निवासी लालपुरा पंजैया थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 33 वर्ष । 4. अर्जुन प्रजापति पुत्र जान सिंह प्रजापति निवासी बरहीपुरा थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 28 वर्ष । 5. अनीस अहमद पुत्र शहीद अहमद निवासी विष्णुबाग थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 26 वर्ष । 6. राजेन्द्र कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र रामचरन निवासी शिवाजीपुरम थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 45 वर्ष । 7. कल्लू पुत्र गंगाराम निवासी नेरा कृपालपुर गौरीकरन थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात हाल पता मढैया शिवनरायन थाना कोतवाली जनपद इटावा उम्र 58 वर्ष । पुलिस टीम में निरी0 यशवन्त सिंह प्रभारी थाना कोतवाली, उ0नि0 मुकेश कुमार , उ0नि0 अरूण कुमार, उ0नि0 दयानन्द पटेल, उ0नि0 विश्वनाथ आर्या, उ0नि0 कृपाल सिंह, उ0नि0 कासिम हनीफ, का0 रंजीत कुमार, का0 आकाश यादव, हे0का0 ज्ञानेन्द्र कुमार, का0 अमित कुमार, का0 रंजीत कुमार, का0 अमरेन्द्र कुमार,

About NW-Editor

Check Also

गांधी-शास्त्री जयंती पर स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

    ब्यूरो संजीव शर्मा जसवंतनगर/इटावा। 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *