महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ आयोजन

बांदा। रविवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय, तृतीय इकाई के सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर को प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सबीहा रहमानी, डॉक्टर जयंती सिंह, डॉक्टर नीतू सिंह के द्वारा आयोजित किया गया । सात दिवसीय शिविर के उदघाटन की घोषणाओं मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा मण्डलाध्यक्ष आकांक्षा समिति पत्नी आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल के द्वारा की गई ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के द्वारा हुई । इसके पश्चात्य प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता द्वारा बुके प्रदान कर और बैज अलंकरण करके किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता द्वारा की गई । विशिष्ट अतिथि के रुप में श्रीमती पूजा मंडलाध्यक्ष आकांक्षा समिति एवं पत्नी आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल रहीं उन्होंने आकांक्षा समिति को पुनः आकार देकर महिला एवं बालिका विकास की दिशा सकारात्मक कार्य योजना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी । रहीं हैं । विशिष्ट अतिथि के रुप में आकांक्षा समिति की कोषाध्यक्ष श्रीमती स्वाति सिंह उपस्थित रहीं । स्वाति सिंह ने छात्राओं के करियर एडवांसमेंट के प्रति जागरूक किया । उन्होनें आकांक्षा समिति की आगामी सत्र 2025 में दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करी । उन्होंने बताया कि हमें अपना भय निकाल कर अभ्यास के द्वारा शिक्षा और अपने गुणों के द्वारा विकास कर सकती हैं ।
सात दिवसीय विशेष शिविर की उदघाटन की घोषणा के बाद डॉक्टर सबीहा रहमानी ने सात दिवसीय विशेष शिविर की की रुपरेखा और राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रस्तावना करी । डॉक्टर जयंती सिंह, डॉक्टर नीतू सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी संयोजन किया । इस अवसर पर डॉक्टर आदित्य प्रताप सिंह, डॉक्टर सचिन मिश्रा, डॉक्टर रामनरेश पाल सहायक कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे । स्वयं सेवी छात्रा मेधावी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन किया । यशी आकांक्षा, प्रियांशी, अंजलि, काशिफा, नौरीन, चेतना उज्जवल आदि छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, लोकनृत्य, बाल विवाह पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया ।

About NW-Editor

Check Also

रंग गुलाल के बीच केन जल आरती संपन्न, होली पर्व को आपसी सौहार्द और शकुशल मनाने की करी अपील

बांदा । केन जल आरती विधि विधान के साथ संपन्न की गई। जिला मीडिया प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *