-संत निरंकारी मिशन के सेवादारों द्वारा केन नदी आरती घाट में चलाया गया सफाई अभियान
बांदा। रविवार को ‘प्रोजेक्ट अमृत’ कार्यक्रम के तहत ‘स्वच्छ जल’, ‘स्वच्छ मन’ परियोजना को साकार रूप देने के लिए ‘केन नदी आरती घाट’ को स्वच्छ करने का कार्य प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक संत निरंकारी मिशन के सेवादारों व श्रद्धालुओं द्वारा क्षेत्रीय संचालक डॉ सुरेश सिंह जी के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर रजत वर्मा अपने परिवार के साथ एवं अंकित बासु प्रतिनिधि अध्यक्ष नगरपालिका अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रोजेक्ट अमृत परियोजना का क्रियान्वयन बॉंदा जोन की सभी शाखाओं में किया गया। यह जानकारी बॉंदा जोन के जोनल इंचार्ज डॉ दर्शन सिंह जी द्वारा दी गई। संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ किया था। इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। इसी प्रेरणा के साथ, इस वर्ष तृतीय चरण को और अधिक व्यापक, प्रभावी एवं दूरगामी दृष्टि से आगे बढ़ाया गया है, ताकि यह अभियान निरंतर विस्तार पाकर समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की एक सशक्त लहर उत्पन्न करे। संत निरंकारी मंडल के सचिव आदरणीय श्री जोगिंदर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह वृहद अभियान देशभर में 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। आज भी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज पूरी मानवता को यही प्रेरणा देते हैं कि हम सभी इस धरती को और भी अधिक सुंदर स्वरूप में छोड़कर जाएं। इसी अभियान को साकार स्वरूप प्रदान करने के लिए समाज को जागरूकता, सेवा और समर्पण की दिशा में प्रेरणा देते हुए ‘स्वच्छ जल’ स्वच्छ मन’ की परियोजना को पूर्व की भांति इस वर्ष भी आगे बढ़ाने के लिए सतगुरु माता जी ने हम सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।