लखनऊ:शहर की राजनीति में सोमवार को एक बड़ा बदलाव देखने को मिला जब युवा और लोकप्रिय चेहरा शान हुसैन ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। खास बात यह रही कि उनके साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक भी कांग्रेस में शामिल हुए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शान हुसैन को पार्टी में विधिवत शामिल कराते हुए कहा कि, “शान जैसे ऊर्जावान और समाज से जुड़े हुए युवा कांग्रेस के लिए एक नई ताकत साबित होंगे। आने वाले चुनावों में इनकी भूमिका निर्णायक हो सकती है।
शान हुसैन का अमीनाबाद, गोलागंज और आसपास के इलाकों में खासा जनाधार है। मुस्लिम समाज के युवाओं के बीच उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। इस कारण उनके कांग्रेस में आने को पार्टी की नई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत पार्टी युवाओं और विभिन्न समुदायों से सीधे जुड़ाव की कोशिश कर रही है।
शान हुसैन ने इस अवसर पर कहा कि वह कांग्रेस नेतृत्व के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जनता की सेवा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
शहर की राजनीति में इस बदलाव को आगामी चुनावों की दृष्टि से महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शान हुसैन की एंट्री से कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूती मिल सकती है।