Breaking News

25वीं सालगिरह पर बीवी के सामने शौहर की मौत

 

उत्तर प्रदेश:  बरेली में एक दिल दुखा देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक शख्स अपने निकाह की सालगिरह पर नाच गाना कर रहा था। तभी नाचते-नाचते वह स्टेज पर गिर जाता है और उसके बाद कभी नहीं उठता, उसकी मौत हो गई। इस लम्हे के बाद वहां पर खुशियां मातम में बदल गईं। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जो कि काफी वायरल हो रहा है।

आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली के एक मैरेज हॉल में अपने निकाह की 25वीं सालगिरह मना रहे शख्स को नाच गाना करने के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। शख्स का डांस कब मौत का कारण बन गया, इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नाच रहे व्यक्ति को अचानक से गिरते हुए देखा जा सकता है। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो जाती है।

बरेली के रहने वाले 50 वर्षीय व्यापारी वसीम सरवत और उनकी बीवी फराह ने अपने निकाह की 25वीं सालगिरह मनाने के लिए बरेली के पीलीभीत बायपास पर एक मैरेज हॉल में जश्न रखा था। समारोह के लिए बकायदा कार्ड छपवाकर इस जश्न में दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बुलाया गया था। सभी लोग वसीम और फराह के निकाह के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे थे।

वसीम भी कोर्ट पैंट पहन कर मैरिज हाल में पहुंचते हैं। बीवी फराह के साथ मंच पर चढ़कर दोनों नाचते है। तभी अचानक खुशियों की महफिल मातम में बदल जाती है। वसीम वहीं, मंच पर गिर जाता है और कुछ ही देर में उसकी मौत हो जाती है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पति-पत्नी को ये एहसास तक नहीं था कि चंद सेकेंड में ये जश्न उनकी जिंदगी की आखिरी खुशी बनने वाली है।

यह वीडियो उनकी जिंदगी का आखिरी वीडियो है। वीडियो के आखिर में नाचते-नाचते वसीम गश खाकर गिर जाते हैं। आसपास खड़े लोग उन्हें उठाने के लिए दौड़ते हैं। लेकिन वसीम को होश नहीं आता। सालगिरह का जो जश्न केक काट के मनाया जाना था, वसीम वो केक भी नहीं काट पाए। बताया जा रहा है कि वसीम मैरेज हॉल में पहुंचे तो बीवी के साथ मंच पर थिरकने लगे और ये हादसा हो गया।

व्यक्ति के इस तरह गश खाकर गिरने के बाद परिजन उन्हें पास के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जश्न के माहौल के बीच पूरे परिवार में मातम छा गया। वसीम की बीवी फराह शहर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं। शौहर की इस तरह मौत के बाद वो भी बदहवास हैं। परिवार के लोगों ने वसीम को नम आंखों के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया । वसीम अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं।

 

About NW-Editor

Check Also

नाले में मिला किसान का शव, मौत पर रहस्य के बादल!

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के पनवड़िया गांव निवासी विनोद का शव गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *