किशनपुर, फतेहपुर। कस्बे किशनपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्ष उल्लास के साथ कस्बे में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सुरक्षा के दृष्टि से कस्बा किशनपुर के अलावा क्युँआरटी पुलिस लाइन से फोर्स मौजूद रहा। शोभा यात्रा में दर्जनों घोड़े व भूत प्रेतो की टोली ने शोभा यात्रा मे आने जाने वाले राहगीरों का मंत्र मुग्ध कर दिया शोभा यात्रा मे मुख्य रूप से रज्जन शुक्ला, शिवम शुक्ला, अरविन्द मिश्रा, तन्नू सिंह, मनोज निषाद, दिलीप अग्निहोत्री, मधुर अग्निहोत्री, शैलेश मिश्रा, जय सिंह, अज्जू यादव, उत्तम सिंह, सुनील शुक्ला, तेज्जू सिंह, सुजीत अग्रवाल, रज्जु सिंह, अखिल मिश्रा, गुड्डू शुक्ला, निरंजन यादव, सूरज मोदनवाल, मृत्युंजय अग्रवाल,अखिलेश चौरसिया, सुमित सिंह, जितेंद्र सिंह सहित कस्बे क्व अन्य गणमान्य शोभा यात्रा मे मौजूद रहे। रामदेवालय मन्दिर से जुलूस चल कर कस्बे के मुख्य मार्ग हो कर निकला जहाँ पर शोभा यात्रा पर लोगों ने पूजा अर्चना कर भगवान की आरती कर पुष्प वर्षा की।
