शोभन सरकार की मनाई छठी पुण्यतिथि

– सदगुरु आश्रम में उमड़े श्रद्धालु
– सदगुरू आश्रम में हवन-पूजन करते श्रद्धालु।
बिंदकी, फतेहपुर। मलवां विकास खंड के श्री सद्गुरु आश्रम दूधीकगार में संत शोभन सरकार की छठी पुण्यतिथि पर श्री रामचरितमानस का पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आश्रम परिसर में आयोजित हवन पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित हुए और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
संत मौनी सरकार के दर्शन करने के लिए भी श्रद्धालु भक्तों की कतार लगी रही। इस दौरान नवनिर्मित वृंदावन धाम के श्री राधा कृष्ण मंदिर में दर्शन करने को लोग लालयित दिखे। बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, राजकरन सिंह चौहान, सुशील विश्वकर्मा, अरुण शुक्ला, संदीप सिंह, आलोक गौड़, मनीष चौहान, रामप्रकाश सविता, गुड्डू सिंह, पिंटू चौहान, अजय सिंह आदि रहे।

About NW-Editor

Check Also

रेडक्रास चेयरमैन ने 311 बच्चों को दी होम्योपैथिक दवा

–  बच्चों को होम्योपैथिक दवा देते रेडक्रास चेयरमैन। फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *