सोशल मीडिया पर हर दिन न जाने कितने तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ लोगों को हंसाने वाले होते हैं और कुछ ऐसे जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें एक लैम्बोर्गिनी कार बंद टोल गेट को बिना रुके पार करती दिखाई देती है. हैरानी की बात यह है कि कार पर नंबर प्लेट भी नहीं दिखती.वीडियो की शुरुआत एक टोल प्लाजा से होती है. वहां एक सफेद टैक्सी अपनी बारी आने पर टोल बूथ के सामने रुकती है. उसके ठीक पीछे एक काली लैम्बोर्गिनी खड़ी दिखाई देती है. आमतौर पर गाड़ियां एक के बाद एक टोल से गुजरती हैं और गेट का संचालन उसी अनुसार होता है, लेकिन इस वीडियो में जो होता है, वह सभी का ध्यान खींच लेता है.
जैसे ही सफेद टैक्सी टोल टैग स्कैन होने के बाद आगे बढ़ती है, गेट ऊपर उठ जाता है और वह आराम से निकल जाती है. उसके गुजरते ही गेट वापस नीचे आ जाता है, जैसा कि सामान्य रूप से होना चाहिए. लेकिन पीछे खड़ी लैम्बोर्गिनी का ड्राइवर शायद पहले से ही कुछ और सोचकर आया था. गेट पूरी तरह नीचे आने से पहले वह अचानक तेज गति से कार बढ़ा देता है और बिना रुके गेट के नीचे से कार निकाल लेता है. यह सब इतना जल्दी होता है कि वहां मौजूद महिला कर्मचारी बस देखते रह जाती है.
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि टोलकर्मी को समझ ही नहीं आता कि यह क्या हुआ. वह कुछ क्षण तक उसी तरफ देखती रहती है, जैसे यकीन नहीं कर पा रही हो कि किसी ने इस तरह गेट के नीचे से कार निकालने की कोशिश की है. इससे पहले कि वह कुछ कर पाती, लैम्बोर्गिनी तेज रफ्तार से आगे निकल जाती है. न टोल का भुगतान होता है और न ही ड्राइवर किसी नियम का पालन करता नजर आता है.
इस वीडियो में लोगों का ध्यान एक और बात ने खींचा, और वह है कार की नंबर प्लेट का न होना. आमतौर पर लग्जरी कारों पर लोग काफी ध्यान देते हैं, लेकिन इस कार पर नंबर प्लेट न होना साफ संकेत देता है कि ड्राइवर सड़क सुरक्षा नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहा था. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया.
कुछ लोगों ने इसे बेहद लापरवाह हरकत बताया. उनका कहना था कि बंद हो रहे गेट के नीचे से कार निकालना बेहद खतरनाक हो सकता है. अगर समय का थोड़ा भी फर्क पड़ जाता तो गेट सीधे कार पर गिर सकता था और बड़ा हादसा हो सकता था. कई लोगों ने यह भी लिखा कि ड्राइवर ने न सिर्फ अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज किया बल्कि टोल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का भी जोखिम उठाया.
News Wani
