महर्षि विद्या मन्दिर में रखा गया मौन

फतेहपुर। महर्षि विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ के लिए आने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण मची भगदड़ में 18 लोगों की असामयिक मृत्यु एवं अनेक लोगों के घायल होने पर दुख और शोक व्यक्त किया गया है। इस अवसर पर महर्षि विद्या मन्दिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष वेद विद्या मार्तण्ड ब्रम्हचारी गिरीश ने अपने संदेश में कहा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ और बहुमूल्य जीवन की हानि का समाचार पाकर मैं अत्यंत व्यथित और स्तब्ध हूँ। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी पूरी हार्दिक संवेदना है। भगवान विष्णु उन सभी को अपनी दिव्य कृपा प्रदान करें। मैं यह भी कामना करता हूँ कि सभी घायल भक्त शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और सदा स्वस्थ रहें। गिरीश जी ने सभी से स्थित के प्रति सहानुभूति रखने और किसी भी तरह का भ्रम अफवाह या नकारात्मकता उत्पन्न न करने और दूसरों पर कोई आरोप प्रत्यारोप न लगाने का अनुरोध किया। गिरीश जी ने सभी भक्तों से अनुरोध किया कि वे शीघ्रता न करें और अगले कुछ हफ्तों में प्रयागराज जाने की योजना बनाएं। उन्होंने कहा संगम हमेशा वहां अपने स्थान पर है. आपकी भावनाएं और भक्ति सदैव आपके हृदय में है यह आपके जीवन के लिए प्रयागराज जाने की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है।

About NW-Editor

Check Also

पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व0 छेदा लाल पाठक

– पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि, मुतौर में स्मृति द्वार बनवाने की मांग – स्व0 छेदालाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *