Breaking News

‘सर, हमें बचा लो…’: विधवा मां बॉयफ्रेंड संग फरार, बेटे ने रोकर खोला राज – छल-धोखे की दास्तां

 

सहारनपुर: जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां, पति की मौत के बाद दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। भागने से पहले महिला ने घर की सारी तिजोरी खाली कर दी और बच्चों को भूखे मरने के लिए छोड़ दिया। उन्होंने मां के खिलाफ थाने में शिकायत करनी चाही तो उसकी सहेलियों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। जैसे तैसे करके बच्चोंं ने हिम्मत कर और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई

यह पूरा मामला जिले के गंगोह कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, एक मनीष वर्मा नाम का 17 वर्षीय नाबालिग बेटे ने अपने मां और उसके सहेलियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसकी मां का मुजफ्फरनगर निवासी अनुज भाटी नाम के युवक से प्रेम प्रसंग है। बीते दिनों वह अपनी सहेली शहजादी, नूरजहां और रिहाना नाम की महिला के साथ पंजाब गई और अनुज के साथ फरार हो गई।

वो हमे झूठे केस में फंसा देंगे

मनीष ने कहा कि मां का बॉयफ्रेंड और उसकी तीन सहेलियां अब मुझे और मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वे किसान यूनियन से जुड़ी हैं, इसलिए उनके खिलाफ कुछ नहीं किया जा सकता। मनीष का कहना है कि उनका प्रेमी, पिता की जमीन और बाकी सामान भी हड़पना चाहता है। नूरजहां और शहजादी ने धमकी देते हुए कहा कि यदि हम पुलिस से शिकायत करेंगे तो वो हमे झूठे केस में फंसा देंगे या जान से मार देंगे।

न्याय की लगाई गुहार

पीड़ित युवक ने रोते हुए स्वर में कहा कि सर, हमे बचा लो। पापा रहे नहीं हमारे और मम्मी किसी और के साथ भाग गई हैं। उनकी तीन सहेलियां हमें जान से मारने की धमकी दे रहे है। मनीष का मां 25 जुलाई से लापता है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि मां और उसके प्रेमी के साथ-साथ तीनों महिलाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

About NW-Editor

Check Also

सल्फास की तस्वीर और Insta पर आखिरी अलविदा, 10 मिनट में पुलिस ने बचाई ज़िंदगी

  सहारनपुर में एक युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले उसने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *