– चार घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर
– घायल को लेकर जाती एंबुलेंस।
बिंदकी, फतेहपुर। अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक महिला सहित कुल चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने गंभीर घायल चार लोगों को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी-जोनिहा मार्ग में कोरवा गांव के समीप सुबह लगभग 7.30 बजे अचानक सामने आ गए कुत्ते से टकराकर बाइक सड़क में गिर गई। जिसके चलते बाइक में सवार जयप्रकाश 43 वर्ष पुत्र राज नारायण व पुष्पेंद्र उम्र 25 वर्ष पुत्र बबलू एवं किरण देवी 40 वर्ष पत्नी जयप्रकाश सभी निवासी ग्राम डिघौट थाना चिल्ला जनपद बांदा घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सक ने जयप्रकाश की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल जयप्रकाश के परिजन ने बताया कि यह बाइक सवार तीनों लोग अपने गांव से उन्नाव जनपद रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई। उधर कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत दरवेशाबाद पावर हाउस के निकट कार की टक्कर से एक ही बाइक में सवार रवि राजपूत पुत्र दिनेश राजपूत, प्रदीप राजपूत 40 वर्ष पुत्र शिवकुमार राजपूत निवासी उमरगना थाना मलवां व इस बाइक में सवार लक्ष्मण 19 वर्ष पुत्र नरेश निवासी मोहल्ला राधानगर घायल हो गए। तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली बिंदकी के सब इंस्पेक्टर यश करण सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। बताया जाता है कि उमर गहना गांव से सभी लोग बिंदकी की ओर जा रहे थे। बिंदकी में एक मुंडन संस्कार में सभी को शामिल होना था। कुछ लोग आगे ट्रैक्टर में आगे निकल जा चुके थे। बाद में बाइक से यह लोग जा रहे थे तभी चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया टक्कर मार दिया।
