Breaking News

भागलपुर में बवाल: छोटे विवाद ने पकड़ा तूल, 6 थानों की पुलिस तैनात

 

बिहार- भागलपुर में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जहां एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया.  ये मामला भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव से सामने आया है, जहां दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच सब्जी खरीदने को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, इतना ही नहीं दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ.

बताया जा रहा है कि पंचगछिया में सब्जी हाट में बच्चे सब्जी खरीदने पहुंचे थे. इस दौरान बच्चों में कुछ विवाद हुआ, जिसमें दोनों पक्ष के युवक आमने सामने हो गए और दोनों में विवाद शुरू हुआ. इसके बाद देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव तक होने लगा. घटना में एक पक्ष के मोहम्मद शोएब, अब्दुल खान और मोहम्मद इनामुल नाम के तीन युवक घायल हो गए. तीनों को गोपालपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलने पर 6 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बवाल फिर भी शांत नहीं हुआ. इसके बाद एसपी और एसडीओ दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. फिर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. घायल युवक ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया है कि एक शख्स सामने से शराब पीकर हाथ मे चाकू लेकर आया और मारपीट करने लगा, जिसके बाद विवाद हुआ.

मामले को लेकर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि हमें गोपालपुर थाने से जानकारी मिली थी कि पचगछिया गांव में दो पक्षों की बीच झगड़ा हुआ है, जिसके बाद गोपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिर एसडीपीओ और एसडीओ और मैं खुद भी घटनास्थल पर पहुंची. सूचना मिली कि दो समुदाय के 16 से 18 साल के जो लड़के सब्जी की दुकान चलाते हैं. सब्जी की दुकान पर ही उनका विवाद हुआ. ये विवाद बढ़ गया और दोनों के बीच मारपीट हुई.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *