Breaking News

सामाजिक चेतना मंच ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

– वर्ग विशेष या समुदाय को टारगेट न किए जाने की मांग
– कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने के लिए खड़े सामाजिक चेतना मंच के पदाधिकारी।
फतेहपुर। विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को सामाजिक चेतना मंच के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर वर्ग विशेष या समुदाय को टारगेट न किए जाने सहित अन्य मांगे रखीं। मंच के प्रांत संयोजक आरपी मौर्य एडवोकेट की अगुवई में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं व वादकारियों ने भेजे गए ज्ञापन में मांग किया कि प्रदेश सरकार से लेकर देश स्तर में जीरो टालरेंस कहने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर भी लागू कराया जाए। जिससे समाज में समानता व कानून का राज स्थापित हो। किसी वर्ग या समुदाय को टारगेट न किया जाए। जिले में छीमी गांव के नरेश पासी को तालीबानी अंदाज में मारा गया। जो कानपुर में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। उसका सरकारी धन से बेहतर इलाज करवाया जाए और भयमुक्त परिवार को जानमाल की सुरक्षा प्रदान की जाए। अपराधियों की जांच कर जेल भेजा जाए व उनकी सम्पत्ति कुर्क कर परिवार को आर्थिक मदद कराई जाए और अपराधियों पर बुलडोजर चलाया जाए जिससे ऐसी घटनाओं को पुनरावृत्ति न हो। देश में जो सरकारी विद्यालय मर्जीकरण व्यवस्था की गई इससे कमजोर वर्ग को सख्त नुकसान है। इस पर पुनर्विचार किया जाए व देश स्तर पर जनता से राय लेकर सुधार की जरूरत है। इसके अलावा जिले में 40 वर्ष पूर्व से स्थापित विद्यालय डा0 बीआर अंबेडकर शिक्षा सदन आबूनगर की जमीन को भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त कराकर विद्यालय के नाम भूमि सरकारी कागजात में दर्ज किया जाए। माफियाओं को जेल भेजा जाए। सांसद व विधायक निधि से विद्यालय का तुरन्त निर्माण कराया जाए। इस मौके पर इन्द्र बहादुर चौहान एडवोकेट, धीरेन्द्र बहादुर पासवान एडवोकेट, अरूण कुमार रावत एडवोकेट, अजय कुमार मिश्रा एडवोकेट, अजीत प्रताप सिंह चौहान एडवोकेट, राघवेन्द्र प्रताप सिंह गौतम, ज्ञानेन्द्र पासवान एडवोकेट, आशीष अग्निहोत्री एडवोकेट, पंकज कुमार एडवोकेट, अभिमन्यु पटेल एडवोकेट, राम औतार, दिनेश पटेल, राम गोपाल, शिवनाथ भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

भूतपूर्व सैनिक संगठन ने एसपी को सौंपा शिकायती पत्र

– पूर्व सैनिक की जमीन पर कब्जे का उठाया मामला एसपी को शिकायती पत्र देने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *