बैटरी सर्विस शोरूम का समाजसेवी ने किया उद्घाटन

फतेहपुर। शहर के मुराईनटोला पुलिस चैकी के बगल में सुपर बैटरी सर्विस के शोरूम का उद्घाटन समाजसेवी अनीश भाई ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर संचालक बबलू खान ने बताया कि उनके शोरूम में लिवगार्ड, सुकैम, इमरान बैटरी उपलब्ध है। जिसके तहत दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लिए लोग बैटरी खरीद सकते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि अगर बैटरी वारंटी पीरियड से पहले खराब हो जाती है तो वह बदलकर दूसरी बैटरी देंगे।लेकिन बैटरी के समय दिए गए बिल को संभाल कर रखना होगा क्योंकि इस बिल को दिखाकर दूसरी बैटरी दी जाएगी।इसके अलावा इनवर्टर तथा इनवर्टर बैटरी भी उनके यहां मिलेगी तो वही सोलर पैनल की बैटरी भी उनके यहां उपलब्ध है। इस अवसर पर आरिफ,चंदू भाई, इरशाद, सैयद भाई, बउआ भाई सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *