बांदा। मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु द्वारा भामा शाह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया बांदा विकास भवन सभागार में शहर के एक प्रमुख समाजसेवी रामविलास गुप्ता को भामा शाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार के माध्यम से समाजसेवी के कार्यों को पहचान मिली है और उनके प्रयासों को प्रोत्साहित किया गया है। समाजसेवी व टीवीएस मोटर आनर्स रामविलास गुप्ता ने अपने जीवन को समाज सेवा के लिए समर्पित किया है और विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण। उनके प्रयासों से समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंचा है और लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। भामा शाह पुरस्कार के चयन समिति ने समाजसेवी के कार्यों की सराहना की और उनके योगदान को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस पुरस्कार के माध्यम से समाजसेवी को प्रोत्साहित किया गया है और उनके कार्यों को और भी विस्तार देने के लिए प्रेरित किया गया है। समाजसेवी राम विलास गुप्ता के इस पुरस्कार से शहर के लोगों को प्रेरणा मिली है और वे भी समाज सेवा में योगदान करने के लिए प्रेरित हुए हैं। यह पुरस्कार समाज सेवा के महत्व को उजागर करता है और लोगों को समाज के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है। कार्यक्रम में श्री सन्तोष कुमार वर्मा, संयुक्त आयुक्त राज्य कर, जिला विकास अधिकारी,परियोजना प्रबंधक DRDA श्री गुरुदेव राव जी0एम0डी0आई0सी0 बाँदा, श्री पंकज कुमार सिंह, उपायुक्त, श्री आदितेय मिश्र, उपायुक्त, श्री अवध कुमार पटेल, उपायुक्त राज्य कर, श्री दुर्गेश त्रिपाठी, सहायक आयुक्त, श्री जुबेर अहमद, सहायक आयुक्त, श्री जयप्रकाश सहायक आयुक्त, श्री मारुति नंदन, राज्य कर अधिकारी, श्री शशि कुमार यादव, राज्य कर अधिकारी भी उपस्थित रहे । व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों में श्री सत्यप्रकाश सर्राफ, श्री अमित सेठ भोलू अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, श्री मनोज जैन भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,जिला उपाध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सुनील सक्सेना,श्री विष्णु गुप्ता, श्रीअशोक कुमार गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।