Breaking News

‘सोनम पार्ट-2’: देवर से मोहब्बत और पति की हत्या, दिल दहला देने वाली साजिश

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गंगीरी  गांव नगला हिमाचल निवासी ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार की हत्या उसकी पत्नी ने ही साजिश रचकर अपने प्रेमी से कराई थी। हत्यारोपी प्रेमी रिश्ते का देवर भी है। पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई।  17 जून की रात को हुई इस वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला को हिरासत में ले लिया गया है जबकि प्रेमी की तलाश की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि शादी से पहले ही महिला के अपने पति के रिश्ते के चचेरे भाई से प्रेम संबंध थे।  गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव नगला हिमाचल के तीस वर्षीय ऋषि कुमार की 17 जून रात गोली मारकर हत्या की गई थी। उसका शव 18 जून सुबह गांव में चाचा के मकान से कुछ दूरी पर पड़ा मिला था। युवक की पीछे से कान के पास गर्दन में गोली मारकर हत्या की गई थी। शरीर पर एक अंगोछा लिपटा हुआ था।

साजिश के तहत ऋषि की पत्नी ललिता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि गांव के एक व्यक्ति का मोबाइल गायब होने पर उसने ऋषि पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। इस बात पर कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश में उस व्यक्ति ने अपने साथियों संग मिलकर हत्या की है।  इधर, 19 जून को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा। जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया। मगर पुलिस जांच में महिला के प्रेम संबंधों की कहानी सामने आई।

पता चला कि ललिता के शादी के पहले से ही ऋषि के परिवार के चचेरे आई से प्रेम संबंध थे। मगर दोनों की शादी नहीं हो सकी थी। मगर ऋषि से शादी होने के बाद भी दोनों का मिलना जारी रहा। इसकी भनक ऋषि को भी लग गई थी। सीओ छर्रा धनंजय सिंह के अनुसार इस हत्या की अब तक की जांच में यही उजागर हुआ है कि मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी मृतक के चचेरे भाई ने हत्या को मिलकर अंजाम दिया है। उसी आधार पर आगे खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस की पूछताछ के दौरान ऋषि की पत्नी ललिता ने बताया कि उनके घर में शौचालय नहीं है, रात को करीब 11:30 बजे ऋषि ललिता को अपने चाचा सौदान सिंह के घर छोड़ आया था, वह अपनी आठ माह की बेटी को भी साथ ले गई थी। पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में पत्नी ललिता, चाचा के साथ गांव के कुछ लोगों से पूछताछ की थी। घटना के संबंध में देर शाम पत्नी ललिता ने तहरीर दी थी, जिसमें कहा था कि गांव के एक व्यक्ति का मोबाइल गायब हो गया था, उस व्यक्ति ने ऋषि पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था, जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में उक्त व्यक्ति ने अपने ददो अन्य साथियों के सहयोग से गोली मारकर हत्या की है।

ऋषि के परिजनों ने बताया कि ऋषि तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, उसकी दो साल पहले शादी हुई थी। बीच के भाई सोनू की शादी नहीं हुई है, सबसे छोटे भाई राहुल की शादी हो चुकी है। माता-पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है। ऋषि और सोनू अपने हिस्से की जमीन को बेच चुके हैं, तीनों भाई ड्राइवर हैं। परिजनों के मुताबिक ऋषि हरियाणा के किसी शहर में ट्रक चलाता था। चाचा सौदान सिंह के बेटे की 10 दिन पूर्व शादी में शामिल होने के लिए वह गांव में आया हुआ था। पति के बाहर रहने के दौरान पत्नी मायके में रहा करती थी। कुछ ग्रामीण अवैध संंबंधों को लेकर हत्या से जोड़ रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत होना आया है। शव देर शाम गांव आ गया, जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। हत्या की जानकारी पर ऋषि के दोनों भाई भी गांव आ गए थे।

About NW-Editor

Check Also

पानीपत जा रही बस अलीगढ़ में बनी आग का गोला, 60 जिंदगियों ने यूं बचाई अपनी सांसें!

  अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चलती बस में आग लग गई। यह घटना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *