Breaking News

मारपीट का मुकदमा दर्ज कराए जाने की एसपी से गुहार

–  एसपी को शिकायती पत्र देने के लिए खड़े पीड़ित।
फतेहपुर। मामूली बात को लेकर हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचा और एसपी को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में शिवम पुत्र राजेश कुमार निवासी नगर पंचायत असोथर वार्ड नं0 2 किलापर ने बताया कि तीस मई को शाम पांच बजे वह आइस्क्रीम बेंचकर बाजार से घर जा रहा था। तभी रास्ते में नंद कुमार उर्फ मौर्या निवासी मुराई डेरा ने उसे रोक लिया। पीड़ित ने बताया कि नंद कुमार चाट का ठेला लगाता है। पीड़ित ने बताया कि नंद कुमार उससे उधारी का बीस रूपए मांगने लगा। जिस पर उससे कहा कि उसने भी बीस रूपए की आइस्क्रीम खा ली है तो हिसाब बराबर हो गया। इस पर उसे गला दबाकर मारने लगा। वह जान बचाकर भागा और सोनी देवी उर्फ सोमवती पत्नी शिवकरन की दुकान के सामने उसे पकड़ लिया। सोनी देवी बीच-बचाव करने लगी। जिस पर दबंग ने उसके साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं दबंग ने उसकी साड़ी खोलने का प्रयास किया जिस पर वह दौड़कर कमरे में घुस गई। लोगों के बीच-बचाव करने पर गाली-गलौज करते हुए भाग निकले। पीड़ित ने एसपी से मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई है।

About NW-Editor

Check Also

**बाल विवाह के खिलाफ आवाज़: जागरूक समाज ही बदल सकता है भविष्य**

फतेहपुर | देवउत्थान एकादशी के अवसर पर बनवासी विकास आश्रम की ओर से बाल विवाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *