हाईवे पर चल रहे चेकिंग अभियान को एसपी ने देखा – अधीनस्थों को विशेष सतर्कता बरतने की दी हिदायत

फतेहपुर। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में हाईवे के साथ ही प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी ने कई स्थानों पर पहुंचकर अभियान में लगे पुलिस कर्मियों से वार्ता की। उन्होने कहा कि अभियान में लापरवाही न बरतें। आने-जाने वाले वाहनों को चेक करके विशेष सतर्कता बरतें।
पड़ोसी जनपद प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह व उनके गनर की दिन दहाड़े हुई हत्या को देखते हुए शासन के निर्देशन में जिले की सीमाओं के साथ ही प्रमुख मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। एसपी के निर्देशन में शनिवार की रात नेशनल हाईवे के साथ ही प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आने-जाने वाले वाहनों को रोक-रोक कर जहां तलाशी ली गई वहीं पूछताछ भी की गई। एसपी अधीनस्थों संग नेशनल हाईवे पहुंचे जहां उन्होने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान का निरीक्षण किया। उन्होने अभियान में लगे अधीनस्थों को हिदायत दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। प्रत्येक वाहन को चेक किया जाये और संदिग्ध प्रतीत होने पर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाये। किसी को अनावश्यक परेशान न किया जाये।

About NW-Editor

Check Also

एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *