Breaking News

एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्यनिष्ठा का पढ़ाया पाठ

– रिजर्व पुलिस लाइन में ट्रेनिंग का रहे आरक्षियों का हुआ सम्मेलन
रिक्रूट आरक्षियों के सम्मेलन को संबोधित करते एसपी अनूप कुमार सिंह।
फतेहपुर। रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस ट्रेनिंग कर रहे रिक्रूट आरक्षियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जहां जानकारी ली वहीं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस कप्तान ने आरक्षियों को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ भी पढ़ाया।
एसपी अनूप कुमार सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के साथ सम्मेलन आयोजित किया। एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं आवासीय व्यवस्था के साथ-साथ पानी, बिजली और भोजनालय में भोजन व्यवस्था की गुणवत्ता और स्वच्छता आदि समस्त मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तत्पश्चात उन्होने प्रशिक्षणार्थियों के रहन-सहन की स्थिति, अनुशासन, और उनकी समस्याओं को समझकर उनका निराकरण करने, प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त वातावरण और संसाधनों की उपलब्धता तथा बैरक और संबंधित गतिविधियां पुलिस विभाग के नियमों और मानकों के अनुरूप हैं या नहीं, इन सभी पहलुओं का प्रत्यक्ष अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एसपी ने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ प्रशिक्षण हासिल करें और ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।a

About NW-Editor

Check Also

उत्साह से मनी नाग पंचमी, बच्चों ने कूटी रंग बिरंगी गुड़ियां

– शहर से लेकर ग्रामीणांचलों तक में रहा उत्साह – कई स्थानों में लगे मेले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *