महाराष्ट्र: महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर गुरुवार को भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और NCP (SCP) नेता जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच झड़प की घटना हुई। इस मामले पर लगातार हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष लगातार इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं, अब महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने विधान भवन में एंट्री को लेकर बड़ा फैसला किया है। महाराष्ट्र विधान भवन में मारपीट की घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ा फैसला किया है। विधानसभा के सत्र के लिए जारी किया जाने वाला One Day रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के साथ विधान भवन में बिना पास आने वाले कार्यकर्ताओं पर रोक लगा दी है। इसके अलावा विधान भवन सुरक्षा विभाग ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट स्पीकर को सौंप दिया है। स्पीकर आज जांच रिपोर्ट की जानकारी सदन को देंगे।
समर्थकों पर मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया: दूसरी ओर विधानभवन में मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। पुलिस ने बीजेपी विधायक पडलकर के समर्थकों पर मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया है। आज पडलकर के समर्थकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर ने कहा- “हमारे कार्यकर्ता पर रात को मामला दर्ज हुआ है। जो भी कार्रवाई होगी उसका कानूनी जवाब देंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने जो भी फैसला लिया है, हम उसका सम्मान करते हैं। एनसीपी (SCP) के विधायक रोहित पवार ‘गुंडाराज’ का बैनर लेकर विधान भवन पहुंचे हैं। MVA ने बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर को विधानसभा से सस्पेंड करने की मांग की है। विपक्ष आज विधानसभा में पडलकर को एक साल के लिए सदन से सस्पेंड करने की मांग उठाएगा।
कांग्रेस विधायक विजय वड्डेटीवार ने कहा: “महाराष्ट्र में गुंडाराज चल रहा है। विधायक के इशारे पर विधान भवन नें मारपीट हो रही है। कपड़े फाड़े जा रहे हैं। जितेंद्र आव्हाड को मारने की धमकी मिल रही है। इनको सत्ता का अहंकार आ गया है। इन्हें लग रहा है कि कोई इनका कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। पडलकर को सालभर के लिए सदन से निलंबित किया जाए।” वहीं, NCP(SCP) विधायक रोहित पवार ने कहा- “गोपीचंद पडलकर महाराष्ट्र का नया ‘आका’ है। महाराष्ट्र में गुंडाराज नहीं चलेगा। इस नए आका को मुख्यमंत्री का सपोर्ट हासिल है।”