मथुरा: भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य के द्वारा महिलाओं पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के बाद महिलाओं पर ही आए प्रेमानंद महाराज के बयान को लेकर श्रीकृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। मंगलवार को न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने प्रेमानंद महाराज के बयान पर आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने बताया कि प्रेमानंद महाराज ने कहा है कि कुछ प्रतिशत लड़कियां ही शुद्ध हैं। इससे युवाओं में गलत संदेश जाएगा और युवा शादी नहीं करेगा। प्रदेश अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि राधा रानी की पूजा करने वाले महात्मा को महिलाओं के प्रति ऐसी टिप्पणी करना शोभा नहीं देता है। महंत रास बिहारी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अश्वनी शर्मा ने प्रेमानंद महाराज पर मोह माया के चक्रव्यूह में फंसकर ऐसी बयानबाजी करने की बात कही। संत कृष्ण मुरारी, महामंडलेश्वर राधा नंद गिरी ने प्रेमानंद महाराज के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रेमानंद महाराज ने माफी नहीं मांगी तो न्यास के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा।