– कार्यकारी अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन
– प्रान्तीय नेता पर्यवेक्षक के रूप में रहे मौजूद
– निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते साथी कर्मी।
फतेहपुर। उप्र लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव प्रान्तीय पर्यवेक्षकों की देखरेख में सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष श्रीचंद्र बहादुर व जिला सचिव शैलेन्द्र को मतदान द्वारा चुना गया जबकि अन्य पदों पर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया। बुधवार को उप्र लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव लोकनिर्माण विभाग कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। चुनाव कार्य को सम्पन्न कराने के लिए प्रान्तीय पर्यवेक्षक के रूप में प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत कुमार गूजर व प्रान्तीय महामंत्री जेपी पांडेय रहे। संगठन का द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष व जिला सचिव के पद पर आम सहमति न बन पाने के कारण मुख्य चुनाव आयुक्त सत्यजीत सिंह द्वारा मतदान करने की घोषणा की गयी जबकि शेष अन्य पदों पर एक ही आवदेन आने से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। अध्यक्ष पद पर श्रीचंद्र बहादुर द्वारा नीरज द्विवेदी को 08 वोटों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर विजयी हुए। जनपद सचिव पद पर शैलेश कुमार विजयी रहे। जबकि जिला कार्यकारी अध्यक्ष पद पर राशिद नसीर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर बैजनाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार त्रिवेदी, जिला संयुक्त सचिव अतुल रावेंद्र सिंह, जिला संगठन सचिव रामानुज सिंह, जिला संगठन सचिव महिला सृष्टि तोमर, जिला वित्त सचिव मधुकर सिंह, जिला संप्रेक्षण सचिव आलोक कुमार को निर्विरोध विजय घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी चंद्रेश कुमार यादव, आशीष कुमार मिश्रा, अवधेश प्रजापति द्वारा मतगणना का कार्य पूरा कर पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यजीत सिंह द्वारा नवमनोनीत पदाधिकरियों को प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलाई गई। पदाधिकारियों के निर्वाचन पर साथी कर्मचारियों ने अध्यक्ष श्रीचंद्र बहादुर सचिव शैलेन्द्र सिंह समेत सभी पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से लादकर जमकर स्वागत किया व मुंह मीठा कराकर बधाई दी। इस मौके पर अभिषेक शुक्ला ऋषि, राहुल श्रीवास्तव, पवन कुमार, उदय सिंह, रामानुज सिंह, धनराज, बलराम मनोज सिंह, डीके मौर्या आदि रहे।
