फतेहपुर। शहर के जयरामनगर चौराहा के पास श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। यह आयोजन 12 फरवरी से 19 फरवरी तक किया गया। वही कथा समापन पर हवन पूजन करने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कथा में जजमान के रूप में रामानुज शर्मा अपनी पत्नी के साथ प्रतिदिन बैठें और कथा का श्रवण किया। इस कथा का आयोजन संस्कार जागरण मंच के तत्वाधान में किया गया। वहीं इस अवसर पर नीटू मिश्रा, अतीश पटेल, अरुण कांत दीक्षित, प्रवेश, राजेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
