Breaking News

विशाल भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समापन

 

फतेहपुर। मलवां विकास खंड के जलाला गांव में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शनिवार को हवन यज्ञ और भंडारे के साथ समापन हो गया। कथावाचक जयकुमार शास्त्री ने विश्राम दिवस पर कथा कहते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करने वाला श्रोता भगवान का अत्यंत प्रिय होता है। श्री शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा से मनुष्य को आध्यात्मिक विकास, भक्ति और भगवान के प्रति समर्पण की भावना मिलती है। यह कथा मोक्ष प्राप्त करने का मार्ग भी दर्शाती है और जीवन में शांति, समृद्धि और संतुलन लाने में मदद करती है। समापन अवसर पर आयोजित हवन में श्रद्धालुओं ने आहुति दी और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर दिनेश गुप्ता, फूल सिंह, रामसिंह यादव, पन्नालाल, हर्ष गुप्ता, रामचंद्र सैनी, गंगादीन गौड़, रमेश प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

  विजयीपुर, फतेहपुर। विकास खण्ड विजयीपुर के कम्पोजिट विद्यालय सूदनपुर विद्यालय से कक्षा 8 पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *