आगरा के विश्वप्रसिद्ध ताजमहल से आग की घटना सामने आई है। दरअसल ताजमहल के साउथ गेट के पास अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। जिससे धुएं के गुब्बार उठने लगे। इस घटना से वहां मौजूद पर्यटक कुछ देर के लिए डर गए। हालांकि तुरंत पावर कंपनी को सूचित कर बिजली सप्लाई को बंद किया गया और स्थिति पर काबू पाया गया। इस दौरान ताजमहल की संरचना को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
LT लाइन में आग लगने से उठी चिंगारी और धुआं
जानकारी के अनुसार ताजमहल के दक्षिणी गेट के दाईं ओर बनी कोठरियों के ऊपर से LT लाइन गुजर रही है। इस लाइन के ज्वाइंटर में अचानक आग लगने से चिंगारी उठी। जिससे धुएं के गुबार उठने लगे, जो करीब 5 मिनट तक दिखाई दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) अधिकारियों और टोरेंट पावर को इसकी सूचना दी। जिसके बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई और स्थिति नियंत्रित की गई।
ताजमहल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
टोरेंट पावर की टीम ने एहतियात के तौर पर 2 घंटे का शटडाउन लेकर मरम्मत कार्य किया। यह लाइन ताजमहल में बिजली आपूर्ति करती है। इस कारण मरम्मत कार्य के समय UPS सिस्टम ने तुरंत बिजली आपूर्ति संभाल ली। हालांकि इस घटना से ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं हुआ है। अच्छी बात यह रही घटना के दौरान स्मारक की किसी संरचना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी के अनुसार ताजमहल में अब हालात पूरी तरह सामान्य हैं और स्मारक की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है।