-विद्यालय का निरीक्षण करते पुलिस कर्मी।
फतेहपुर। तेलियानी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जगतपुर गांड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय देवरी मयचक में रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर सामान पार कर दिया। सुबह जब स्कूल खुला तो ताले टूटे मिले। चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय देवरी मयचक की इंचार्ज प्रधानाध्यापक अंजुम परवीन ने हुसैनगंज थाना प्रभारी को दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार की सुबह जब स्कूल खोला गया तो स्कूल के बाहर कुछ सामान बिखरा पड़ा था व कमरो के ताले टूटे हुए थे। जिसकी सूचना डायल-112 को दी गई। उन्होने तहरीर में बताया कि चोरों ने आफिस के छत का पंखा, किचेन से दो बड़े भगोने, राशन सामग्री, गैस सिलेण्डर, खेल सामग्री, फिनायल, वाइपर के अलावा अन्य सामग्री पार कर दी है। उन्होने मुकदमा दर्ज करके चोरों की गिरफ्तारी किए जाने की गुहार लगाई।
