Breaking News

भूसा मशीन बनी शराब तस्करी का अड्डा: हरियाणा से बिहार भेजी जा रही थीं 60 पेटियां, तस्कर गिरफ्तार

 

देवरिया। जिले की महुआडीह थाना पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली और उस पर लदी भूसा बनाने की मशीन की तलाशी के दौरान उसमें छुपाकर ले जाई जा रही 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। यह शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा निवासी तस्कर दिनेश को मौके से गिरफ्तार किया है।

ट्रैक्टर और मशीन को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रैक्टर पर भूसे की मशीन में अवैध शराब छिपाकर बिहार ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने धनौती रजडीहा पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। जैसे ही संदिग्ध ट्रैक्टर वहां पहुंचा, पुलिस ने रोककर मशीन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मशीन के भीतर गुप्त रूप से छिपाकर रखी गई 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें विभिन्न ब्रांड्स की बोतलें थीं।

थानाध्यक्ष महुआडीह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिनेश हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले का रहने वाला है। वह लंबे समय से शराब तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और हरियाणा से बिहार अवैध शराब सप्लाई कर रहा था।

बरामदगी के आंकड़े:

कुल शराब: 60 पेटी (प्रत्येक पेटी में लगभग 48 बोतलें, कुल करीब 2880 बोतलें),

अनुमानित बाजार मूल्य: 12 से 15 लाख रुपये,

गिरफ्तार तस्कर: दिनेश (हरियाणा निवासी),

जब्त वाहन: 1 ट्रैक्टर + भूसा काटने वाली मशीन शामिल है।

पुलिस का मानना है कि तस्करों ने कानून से बचने के लिए नया तरीका अपनाया है—जिसमें शराब की खेप को भूसे की मशीनों या कृषि उपकरणों में छिपाया जाता है ताकि पुलिस की नजर न पड़े।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *