Breaking News

पढ़ाई का दबाव या कुछ और? पालघर के स्कूल में दो छात्रों की रहस्यमयी मौत

 

महाराष्ट्र के पालघर के वाडा तालुका के अंबिस्ते स्थित आश्रमशाला से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों ने स्कूल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों की मौत के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया.पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद स्कूल प्रिंसिपल पर एक्शन लिया गया.

मृतक छात्रों की पहचान देवीदास परशुराम नावले और मनोज सीताराम वड के रूप हुई है. दोनों 10वीं कक्षा में पढ़ते थे. उन्होंने स्कूल परिसर में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे आश्रमशाला परिसर और वाडा तालुका में बवाल मच गया. छात्रा की आत्महत्या के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केस दर्ज किया.

मामले की निष्पक्ष जांच की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही पालघर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनायक नारले, सांसद हेमंत सावरा और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. जब मामला बढ़ा और घटना ने तूल पकड़ा तो प्रशासन की ओर से एक्शन लिया गया और स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया.

10वीं में पढ़ते थे दोनों छात्र

पुलिस ने दोनों छात्रों के आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.बताया जा रहा है कि दोनों छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ते थे और आश्रमशाला में ही रहकर पढ़ाई कर रहे थे. हालांकि, दोनों ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया और उनकी खुदकुशी करने के पीछे क्या वजह थी. इसके कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था, जो छात्रों ने इतना बड़ा कदम उठाया.

About SaniyaFTP

Check Also

“चिकन न देने पर बेटे की हत्या, बेटी को भी पीटा — मां ने रची खौफनाक वारदात”

  पालघर: महाराष्ट्र के पालघर में एक मां ने ही अपने सात साल के बेटे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *