– सभासद ने मार्ग का किया शिलान्यास
– सूबेदार का पुरवा में मार्ग का शिलान्यास करते सभासद।
फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नं. 1 अजगवां के सूबेदार का पुरवा को एक और नई सड़क मिल गई। सभासद ने मार्ग का शिलान्यास करते हुए कहा कि आगे भी विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। बताते चलें कि अजगवां वार्ड के सभासद विवेक सिंह उर्फ सुशील यादव लगातार क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य करा रहे हैं। बिजली एवं पानी की गंभीर समस्या पर भी उन्होने कार्य किया। वार्ड के अंतर्गत आने वाले पुरवों में कई मार्गों का निर्माण कराया। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्या के निर्देशन में सूबेदार का पुरवा में बने नए मार्ग का सभासद विवेक यादव ने विधि-विधानपूर्वक शिलान्यास किया। सभासद ने कहा कि जल्द ही इस मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों व छात्रों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि वार्ड में विकास कार्य आगे भी कराए जाएंगे। जिस उम्मीद के साथ जनता ने उन्हें सभासद पद की जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरा उतरने का काम कर रहे हैं। उन्होने बताया कि सूबेदार का पुरवा में 120 मीटर रोड का निर्माण कराया जाएगा। शिलान्यास के पश्चात सभासद ने उपस्थित लोगों का मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर वार्डवासियों में गोपाल, गुड्डू, शिवम, रवि, मनीष, सर्वेश यादव, बुदानी उर्फ संतोष यादव, छोटेलाल यादव भी मौजूद रहे।

News Wani