घोसी (मऊ)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी के अधीक्षक डॉ.एस.एन आर्या एवं एमओटीसी सूरज प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान में उत्कृष्ट सहयोग देने वाले ग्राम प्रधानों को विशेष समारोह में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम प्रधानों को महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक रमेश चंद्र यादव, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक विजय कुमार सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ. एस एन आर्या ने कहा 100 दिनों के इस अभियान में घोसी ब्लॉक के सभी गाँवों ने बेहतर सहयोग दिया। आज सम्मानित होने वाले प्रधानों ने अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाकर एक मिसाल कायम की है। सम्मानित प्रधानों ने संकल्प लिया कि वे अपने गाँवों को टीबी मुक्त बनाए रखने के साथ-साथ अन्य पंचायतों को भी इस मुहिम से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि हमारा पूरा ब्लॉक टीबी मुक्त हो और कोई भी व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित न रहे।