Breaking News

मजदूर की किस्मत का धमाका: खाते में अचानक आए करोड़ों, बैंक कर्मचारियों के छूटे पसीने

बिहार का एक मजदूर देखते-देखते खरबपति बन गया जब उसके अकाउंट में अचानक 37 डिजिट में पैसे जमा हुए. हालांकि मामला सामने आने के बाद बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है. जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के अचहरी गांव से हैरान करने वाला ये मामला सामने आया है. दरअसल गांव का टेनी मांझी जयपुर में प्लंबर का काम करता है. टेनी मांझी का खाता कोटक महिंद्रा बैंक में है. अचानक इसमें खरबों रुपये क्रेडिट हो गए. पैसे इतने थे कि उसे वह गिन भी नहीं पाया. पिता को दवाई खातिर पैसे भेजने के लिए जब टेनी ने बैलेंस चेक किया तो उसके होश उड़ गए.  इतने सारे पैसे कहां से आए यह उसे पता नहीं है. पैसे आने के बाद टेनी मांझी ने अपने घर फोन कर इसकी जानकारी दी. इतने पैसों की खबर सामने आते ही बीते मंगलवार (05 अगस्त, 2025) से गांव में टेनी मांझी के घर लोगों का आना-जाना शुरू हो गया.

टेनी मांझी ने मुंबई में यह खाता पांच साल पहले खुलवाया था जब वो वहां मजदूरी कर रहा था. टेनी मांझी के पिता कालेश्वर मांझी ने गांव पहुंचे पत्रकारों को बताया कि उनके बेटे ने फोन कर कर बताया कि अकाउंट में बहुत पैसे आए हैं. वह गिन नहीं पा रहा है. पैसे भेजने के लिए बैंक पहुंचा तो पता चला खाता फ्रीज हो गया है. कालेश्वर मांझी ने बताया कि उनका बेटा वर्तमान में जयपुर में रहकर प्लंबर का काम करता है. तीन-चार दिन पहले तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने बेटे से इलाज के लिए पैसे मांगे थे. अब यह चौंकाने वाली जानकारी मिली कि खाते में खरबों रुपये हैं.

उधर खाते में भारी-भरकम रकम आने के बाद उसे फ्रीज कर दिया गया है. कालेश्वर मांझी ने कहा कि उन्हें इस पैसे से कोई लेना-देना नहीं है. मजदूर टेनी मांझी के छह बच्चे हैं. पिता कालेश्वर मांझी के भी छह बच्चे हैं. पूरे परिवार का भरण-पोषण टेनी मांझी अपनी मजदूरी से ही करता है. उधर साइबर थाना के डीएसपी राजन कुमार का कहना है कि टेक्निकल फॉल्ट है. आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है.

About NW-Editor

Check Also

नीतीश कुमार की घोषणा: 1 अगस्त से बिहार को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, सौर ऊर्जा संयंत्र की योजना शुरू

बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को बड़ी सौगात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *