सरस्वती बाल मंदिर में नव वर्ष पर सुन्दरकाण्ड का पाठ आयोजित

फतेहपुर। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज शिवपुरम में नववर्ष के अवसर पर बल एवं बुद्धि के देवता हनुमान जी की आराधना सुन्दरकाण्ड के पाठ ,हवन पूजन किया गया एवं बच्चों को रोली टीका लगाकर मुंह मीठा कराया गया तथा सेवा ही धर्म के तहत राहगीरों को कड़कड़ाती ठंड में चाय का स्टॉल बांदा सागर रोड हरिहरगंज पुल के पास लगा कर राहगीरों और आम जनता को चाय पिला कर नए वर्ष की शुभकामना दी गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह, व्यवस्था प्रमुख सक्षम त्रिवेदी, अभिलेख कार्यालय प्रभारी मनोज तिवारी, ब्लॉक बी प्रभारी भूपेन्द्र मिश्रा, भुवन, कृष्ण, देवेश, योगेश सहित समस्त स्टॉप मौजूद रहा वही सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम की ओर से रघुवंशपुरम चैराहे पर राहगीरो को चाय वितरित करके सेवा भाव का संदेश दिया गया। इसके अलावा विद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्यालय के आसपास सफाई अभियान भी चलाया। विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि बच्चों के अंदर स्वच्छता व मानव सेवा का भाव भरने के उद्देश्य से विद्यालय द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवबाबू, मनीष, रंजीत, अनिल मिश्रा, विशाल, महेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण

फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *