“सुनीता का खौफनाक इश्क़: पति को ड्रम में सड़ाया, प्रेमी संग दी मौत का डेमो”

राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास में ड्रम में शव मिलने के मामले में मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी पुलिस हिरासत में हैं। इस बीच एक मृतक की पत्नी सुनीता और उसके मकान मालिक के बेटे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों साथ दिख रहे हैं। वीडियो में सुनीता लाल रंग का कपना पहने दिख रही है जबकि उसका प्रेमी नीले रंग का शर्ट पहना हुआ है।  वायरल हो रहे वीडियो के बैकग्राउंड में एक आवाज आ रही है। वीडियो में जो आवाज आ रही है वो इस तरह है ‘…मर गई तो अलग बात है…वरना जब तक जिंदा हूं, तुझे छोड़ने वालों में से नहीं हूं’। इसके बाद एक गाना बजता है..गाना कुछ यूं है…’तेरे बिना जिंदगी एक पल भी अब गवारा नहीं है’। गाने पर सुनीता गाने की एक्टिंग भी करती नजर आ रही है। वीडियो देखने से स्पष्ट हो रहा है कि सुनीता अपने मकान मालिक के बेटे को किस हद तक चाहती है।

खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास में ड्रम में शव मिलने के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हंसराम की पत्नी और मकान मालिक के बेटे को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि किशनगढ़बास की आदर्श कॉलोनी में किराए पर रहने वाले हंसराम का शव उसके घर की छत पर एक ड्रम में मिला था। घटना के बाद से हंसराम की पत्नी सुनीता और उनके मकान मालिक का बेटा जितेंद्र फरार थे। उन्हें सोमवार को हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि सुनीता ने अपने पति की हत्या प्रेमी के साथ मिलकर की है। पुलिस ने बताया कि घर से दुर्गंध आने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने तलाश की और उसे नीले रंग के ड्रम में हंसराम का शव मिला। पुलिस ने बताया कि शव के गले पर किसी धारदार हथियार से वार किए जाने का निशान था और ड्रम में नमक भी डाला गया था ताकि शव जल्दी सड़ जाए। हंसराम पिछले डेढ़ महीने से घर के ऊपरी हिस्से में किराए के कमरे में रह रहा था और एक ईंट भट्टे पर काम करता था। जानकारी के अनुसार, मकान मालिक की पत्नी से सुनीता खुद नीला ड्रम मांगकर गई थी। इसी ड्रम में सुनीता के पति की लाश मिली। शव के ऊपर नमक भी छिड़का गया था। पुलिस ने बताया कि सुनीता, उसके तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र शनिवार से लापता थे। उसने बताया कि हंसराज शराब का आदी था और जितेंद्र के साथ अक्सर शराब पीता था।

About NW-Editor

Check Also

सीकर में दिल दहला देने वाली वारदात: मां ने 4 बच्चों संग जहर खाकर दी जान, फ्लैट में सड़ी मिली लाशें; बदबू रोकने को पुलिस ने छिड़का इत्र

सीकर में एक परिवार के 5 लोगों ने सामूहिक सुसाइड कर लिया। मां ने 3 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *