उत्तर प्रदेश- कानपुर जिले के बर्रा में हुए छात्रा की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में शिवम ने पुलिस को बताया कि उसने प्रेमिका को क्यों मार डाला? कानपुर के बर्रा में 12वीं की छात्रा की हत्या करने के बाद से फरार सिरफिरे प्रेमी शिवम को पुलिस ने मंगलवार को फत्तेपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि सोमवार को जब छात्रा कमरे पर आई तो उसने मेरे मोबाइल में दूसरी युवतियों के साथ फोटो और वीडियो देख लिए थे। इस पर दोनों के बीच मारपीट हो गई। छात्रा ने जब पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो उसने सर्जिकल ब्लेड से गला रेत दिया।
फतेहपुर के हसनगंज निवासी कातिल प्रेमी शिवम उर्फ रॉक्सी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सर्जिकल ब्लेड भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले छात्रा से उसका संपर्क इंस्टाग्राम के जरिये हुआ था। दोनों ने एक दूसरे को मोबाइल नंबर दिए। शादी करने की कसम भी खाई थी। उसके अनुसार, छात्रा उसके कमरे पर पहले भी कई बार आ चुकी थी। सोमवार को वह छात्रा को लेकर गुंजन विहार स्थित किराये के कमरे में पहुंचा था। छात्रा ने उसके मोबाइल में अन्य युवतियों के साथ तस्वीरें और वीडियो देख लिए। इस पर वह झगड़ने लगी। पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर हत्या कर दी।
डीसीपी साउथ अशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हत्यारोपी नौबस्ता में नमामि गंगे हॉस्पिटल में वार्ड ब्वॉय का काम करता है। हत्या करने के बाद वह रिश्तेदारी में चला गया था। मंगलवार को वह शहर आया तो उसे दबोच लिया। छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सर्जिकल ब्लेड की तेज धार के कारण छात्रा की गर्दन 90 फीसदी से अधिक कट गई थी। सांस नली और ज्यादा खून बहने से मौत की पुष्टि हुई है। दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड बनाई गई है। पुलिस ने सोमवार को शिवम पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्यारोपी शिवम छात्रा के गले की चेन, सोने की अंगूठी और कान के बाले लूट कर फरार हो गया था। थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि लूट की धारा बढ़ाई जाएगी। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के कानपुर बर्रा स्थित एक अस्पताल में काम करने वाले युवक ने सोमवार दोपहर गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए अपने कमरे पर बुलाया। वहां विवाद के बाद प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी ने गर्लफ्रेंड की सहेली को कॉल कर घटना की जानकारी दी और कहा कि उसके बाप को बता देना। मृतका के पिता की सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस हत्यारोपी प्रेमी की तलाश कर रही है। मूल रूप से कानपुर देहात के सिकंदरा निवासी परचून दुकानदार नौबस्ता थानाक्षेत्र में पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ रहते हैं। 17 साल की बेटी इंटरमीडिएट की छात्रा थी। सोमवार दोपहर बेटी पड़ोस में रहने वाली सहेली के साथ खरीदारी करने के लिए कर्रही मार्केट जाने की बात कहकर निकली थी।
सहेली के अनुसार दोपहर में दोनों कर्रही रोड पर पहुंचे। वहां छात्रा ने फतेहपुर जिले के हसनगंज थानाक्षेत्र के महेशपुर निवासी मित्र शिवम वर्मा उर्फ रॉक्सी को कॉल कर बुलाया। शिवम बाइक से वहां पहुंचा और छात्रा को कर्रही गुंजन विहार निवासी राजकुमारी के घर के पहले तल पर स्थित किराये के कमरे में ले गया। करीब पंद्रह मिनट बाद शिवम ने सहेली के मोबाइल पर कॉल कर हत्या करने की जानकारी दी। सहेली ने उसके पिता को कॉल कर घटना की सूचना दी। आनन-फानन पिता बेटी की सहेली के साथ शिवम के कमरे में पहुंचे। कमरे में बेटी का खून से लथपथ शव पड़ा था। पास में खून से सना सर्जिकल ब्लेड भी मिला।
सूचना पर डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। आरोपी ने सहेली को फोन कर कहा था कि- मैंने तेरी सहेली की गला रेतकर हत्या कर दी है। वो बेवफा है। उसे अपनी सुंदरता पर घमंड है। उसके बाप को कॉल करके बता देना। यह बात कहकर आरोपी ने कॉल काट दी। कानपुर प्रेमी को बुलाने के लिए मृतका ने सहेली के फोन से 3:05 बजे पर हत्यारोपी प्रेमी शिवम वर्मा को कॉल की थी। आरोपी के आते ही छात्रा उसके साथ चली गई। महज 11 मिनट बाद 3:16 बजे सहेली के फोन पर मृतका के प्रेमी के नंबर से कॉल आई। उठाने पर उसने हत्या करने की बात बताई। बदहवास सहेली ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी।