– शहर में आटो व ई-रिक्शा से फैलने वाली अराजकता के खिलाफ डीएम से मिलेंगे व्यापारी
– बैठक में भाग लेते जिला उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक में जहां आगामी त्योहारों पर चर्चा की गई वहीं मिष्ठान विक्रेताओं का आहवान किया गया कि त्योहारों में स्वच्छता व शुद्धता का खास ख्याल रखा जाए। लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न किया जाए। इसके अलावा शहर में आटो व ई-रिक्शा से फैलने वाली अराजकता के खिलाफ डीएम से मिलने का निर्णय लिया गया।
शहर के कलक्टरगंज स्थित एक होटल में जिला उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत में वितरक एवं देवीगंज रेल बाजार मुहल्ला निवासी राधेश्याम गुप्ता का 31 जुलाई को निधन हो जाने के कारण दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि त्योहारों का सीजन आने वाला है। मिष्ठान विक्रेताओं का आहवान किया कि त्योहारों पर स्वच्छता, शुद्धता के साथ ही तौल का विशेष ध्यान रखें। प्रशासन की विशेष निगाह व्यापारियों पर टिकी है। उन्होने कहा कि शहर में ऑटो, ई-रिक्शा की अत्यधिक संख्या के कारण फैलने वाली अराजकता को लेकर शीघ्र ही जिला प्रशासन से मुलाकात की जाएगी। अगर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी तो वृहद आंदोलन छेड़ा जाएगा। समाजिक संगठन व अधिवक्ता संगठन के सहयोग से व्यापार मंडल से आंदोलन छेड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर वितरक संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह, प्राइवेट बस एसोसिएशन अध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी, जिला युवा अध्यक्ष गुरमीत सिंह, विवेक श्रीवास्तव, मो. अकरम, अरविंद गुप्ता, इमरान खान, दिलीप मोदनवाल, प्रतीक चौरसिया, ज्ञानेंद्र गुप्ता, राज कुमार मिश्रा, सरदार गोविंद सिंह उपस्थित रहे।
