Breaking News

“अफगानिस्तान में भूकंप से हाहाकार: डॉक्टरों की किल्लत, तालिबान ने दुनिया से मांगी मदद”

अफगानिस्तान के जलालाबाद में रविवार रात आए 6 तीव्रता के भूकंप की वजह से 800 से ज्यादा लोग मारे गए और 2,500 से ज्यादा घायल हुए हैं. यहां के अस्पतालों में डॉक्टर और सुविधा की कमी है. मलबे में दबे लोगों के रेस्क्यू के भी इंतजाम नहीं हो पा रहे हैं. तालिबान प्रशासन ने दुनियाभर से लोगों के इलाज और रेस्क्यू के लिए मदद मांगी है.

कुनार प्रांत पर भूकंप का सबसे ज्यादा असर हुआ है. यहां के निवासी सादिकुल्लाह ने बताया कि एक तेज धमाके की वजह से उनके नींद खुली. उन्होंने 3 बच्चों को बचाया, लेकिन घर की छत उनके ऊपर गिरने गई और परिवार के बाकी सदस्यों तक नहीं पहुंच सके. वह घर के मलबे में 4 घंटे तक फंसा रहे और बाहर नहीं निकल पा रहे थे. उनकी पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई, पिता घायल हैं.

कुनार के ही एक और शख्स मोहम्मदी ने कहा कि कल पूरी रात डर और चिंता में बीती. हमे लग रहा था कि दूसरा भूकंप कभी भी आ सकता है. हमें एम्बुलेंस और डॉक्टरों की जरूरत है. हमें घायलों को बचाने और शवों को निकालने के लिए हर संभव मदद चाहिए. वहीं नांगरहार अस्पताल में यामा बारिज ने बताया यहां भर्ती लोग अभी भी सदमे में हैं. अस्पताल में 460 पीड़ितों को इलाज के लिए लाया गया है. अस्पताल में संसाधनों की भारी कमी है.

मदद की पेशकश करने वाले देश और संगठन

  • ब्रिटेन ने 13.5 लाख डॉलर की सहायता संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) और अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस (IFRC) को दी है. इससे अफगानों को स्वास्थ्य सेवा और इमरजेंसी सप्लाई दी जाएगी.
  • चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अफगानिस्तान की जरूरतों और अपनी क्षमता के मुताबिक आपदा राहत सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.
  • भारतीय ने काबुल में 1,000 टेंट पहुचांए हैं. साथ ही कुनार में 15 टन खाद्य सामग्री पहुंचा रहा है. मंगलवार से भारत से और राहत सामग्री भेजी जाएगी.
  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र का मिशन भूकंप से तबाह हुए क्षेत्रों में लोगों की मदद कर रहा है.
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनका देश हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.
  • स्विट्जरलैंड ने घोषणा की है कि वह काबुल में मानवीय सहायता कार्यालय के माध्यम से सहायता प्रदान करने की तैयारी कर रहा है.
  • संयुक्त अरब अमीरात ने तत्काल सहायता और बचाव दल भेजे हैं. साथ ही भोजन, चिकित्सा आपूर्ति और टेंट भी भेजे हैं.

About NW-Editor

Check Also

“अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भीषण भूकंप, 250 से ज्यादा मौतें और 500 घायल”

अफगानिस्तान में रविवार रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी तीव्रता 6 मापी गई। अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *