देश की राजधानी दिल्ली में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार चालक ने बस स्टैंड के पास खड़े दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के टिकट चेकिंग स्टाफ के छह सदस्यों को टक्कर मार दी. कार की स्पीड बहुत तेज थी. टक्कर मारने के बाद कार बस स्टैंड में जा घुसी और बस स्टैंड का ढांचा भी क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में सभी छह लोग घायल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दोनों घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना द्वारका सेक्टर-21 स्थित अंडरपास के पास की बताई जा रही है. कार चालक अपनी प्रेमिका से फोन पर बात कर रहा था. उसी दौरान उसने डीटीसी के टिकट चेकिंग स्टाफ के छह सदस्यों को टक्कर मारी. हादसे की सूचना मिलते ही द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद तुरंत घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया.