Breaking News

”दिल्ली में दर्दनाक हादसा: गर्लफ्रेंड से बात करते हुए 6 जिंदगियों पर चढ़ा मौत का पहिया”

देश की राजधानी दिल्ली में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार चालक ने बस स्टैंड के पास खड़े दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के टिकट चेकिंग स्टाफ के छह सदस्यों को टक्कर मार दी. कार की स्पीड बहुत तेज थी. टक्कर मारने के बाद कार बस स्टैंड में जा घुसी और बस स्टैंड का ढांचा भी क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में सभी छह लोग घायल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दोनों घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना द्वारका सेक्टर-21 स्थित अंडरपास के पास की बताई जा रही है. कार चालक अपनी प्रेमिका से फोन पर बात कर रहा था. उसी दौरान उसने डीटीसी के टिकट चेकिंग स्टाफ के छह सदस्यों को टक्कर मारी. हादसे की सूचना मिलते ही द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद तुरंत घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया.

चार को इलाज के बाद घर भेजा गया

अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया, जबकि बाकी दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीटीसी के टिकट चेकिंग स्टाफ के छह सदस्य ड्यूटी पर थे. सभी की शुक्रवार को यात्रियों की टिकट जांच के लिए विभिन्न बस स्टॉप पर तैनाती थी.

टिकट चेकिंग स्टाफ के छह सदस्य सेक्टर-21 स्थित अंडरपास के पास खड़े होकर बसों को जांच रहे थे. इसी दौरान एक कार स्पीड में आई और सीधे बस स्टैंड से टकरा गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि कार चालक फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था. इस बातचीत में चालक एक्साइट हो गया, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया. चालक ने कार पर से कंट्रोल खो दिया.

लापरवाह ड्राइविंग की बनी हादसे की वजह

लापरवाह ड्राइविंग की वजह से ही यह हादसा हुआ. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार जब्त कर ली है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहे है, ताकि आरोपी चालक की पहचान कर उसको अरेस्ट किया जा सके. घायलों के परिवारों को सूचना दे दी गई है. घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है.

About SaniyaFTP

Check Also

”रोज़ की डिमांड से टूटी दुल्हन: आधी रात को उठाया ऐसा कदम कि कांप उठा परिवार, जाने क्या”

शादी में दो परिवारों का मेल होता है. शादी के बाद दुल्हनों के कई अरमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *