– राज्यमंत्री ने तीन क्षय रोगियों को पोषण सामग्री देकर किया शुभारंभ
– क्षय रोगियों को पोषण सामग्री देतीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला।
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व में टीबी अस्पताल परिसर में 151 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम व वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ अयोध्या कुटी में महिला कल्याण व बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने तीन क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान कर किया तत्पश्चात टीबी अस्पताल परिसर में रेडक्रॉस चेयरमैन व सभी आजीवन सदस्यों ने गोद लिए सभी 151 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की। पोषण सामग्री में भुने चने, मूंगफली के दाने, गुड़, सत्तू, प्रोटीन पाउडर दिया गया। यह सामग्री प्रत्येक मरीज के चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक दी जाएगी। राज्यमंत्री द्वारा इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही अयोध्या कुटी परिसर में रेडक्रॉस चेयरमैन द्वारा पांच वृक्ष लगाकर उन्हें जाली लगवाकर सुरक्षित किया गया और उन्हें संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ निशात शहाबुद्दीन जिला क्षय रोग अधिकारी, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अशोक गुप्ता, सचिव अजीत सिंह, आजीवन सदस्य महेंद्र शुक्ल, डॉ वकील अहमद, गिरजाशंकर श्रीवास्तव, डॉ अरुणा श्रीवास्तव, कल्पना सिंह, संजय श्रीवास्तव, गोरेलाल, केके सिंह, वेद प्रकाश गुप्ता, प्रशांत चतुर्वेदी, चैतन्य कुमार, विशुन बाबू, राकेश कुमार सहित सभी आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।
