Breaking News

परीक्षा के दिन शिक्षक गायब, बच्चे घंटों इंतजार करते रहे… वीडियो हुआ वायरल

 

बलरामपुर:  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्राथमिक शाला लेफरी में त्रैमासिक परीक्षा के पहले ही दिन परीक्षा देने पहुंचे छात्र घंटों तक स्कूल में बैठे इंतजार करते रहे, लेकिन शिक्षक समय पर नहीं पहुंचे।  जानकारी के अनुसार, आज सुबह 11 बजे से परीक्षा शुरू होनी थी, लेकिन 12 बजे तक भी स्कूल में कोई शिक्षक नहीं पहुंचा। इसके चलते कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चे बिना परीक्षा दिए स्कूल में बैठे रहे। इस बड़ी लापरवाही के उजागर होने के बाद जब परिजनों ने यह नजारा देखा तो वे आक्रोशित हो गए और मौके का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि स्कूल में दो-दो शिक्षक पदस्थ होने के बावजूद परीक्षा के दिन कोई भी स्कूल नहीं पहुंचा। मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना तत्काल आपके माध्यम से प्राप्त हुई है। जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा। इसके बाद बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा ली गई।

About NW-Editor

Check Also

“कुख्यात नक्सली कमांडर हिडमा आंध्र प्रदेश एनकाउंटर में ढेर, दो पत्नियाँ और 4 बॉडीगार्ड मारे गए”

अमरावती : देश में माओवादी विद्रोह को एक और बड़ा झटका लगा है। नक्लसली नेता माडवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *