– युवा विकास समिति की पहल को सभी ने सराहा
– बाढ़ पीड़ितों के बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित करते समिति के पदाधिकारी।
फतेहपुर। बिंदकी तहसील के अंतर्गत गंगा और पांडु नदी के बड़े जलस्तर से आई बाढ़ के कारण राहत शिविर महुआ घाटी में रह रहे परिवारों के एक सैकड़ा बच्चों को युवा विकास समिति ने बुधवार की दोपहर शिक्षण सामग्री का वितरण किया।
बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए प्रेरित करते हुए युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंचे और बैग, कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, बिस्कुट, नमकीन आदि वितरित करते हुए कहा कि जहां भी अभावग्रस्त क्षेत्र हैं वहां जाकर लगातार शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा प्राथमिक शिक्षा से वंचित न रह जाए। बाढ़ राहत शिविर में बच्चे शिक्षण सामग्री प्रकार के खुशहाल हो गए। हाथों में बैग लेकर के अपने-अपने तंबू में गए खुशी-खुशी कॉपी खोल करके पढ़ने लगे। इस मौके पर संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, जिला प्रवक्ता आलोक गौड़, नगर अध्यक्ष आफताब अहमद, सुशील अग्निहोत्री आदि रहे।
