बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः पटना, बिहार: LJP (रामविलास) नेता अरुण भारती ने कहा, “छठ पर्व की बिहार और देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जनता ने NDA का काम देखा है… 1 साल के अनुभव के हिसाब से युवाओं और महिलाओं के बीच बहुत उत्साह है. सभी चाहते हैं कि बिहार में NDA की दोबारा सरकार बने. तेजस्वी यादव जनता को लुभाने की कोशिश करते हैं… जनता को NDA पर ही विश्वास है…”
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने एक बार फिर राजद प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला किया है. रवि किशन ने कहा है कि अगर पलायन रुका नहीं तो वह यहां से आकर कैसे चुनाव लड़ रहे हैं. आपको बता दें कि- खेसारी लाल यादव ने कहा था कि रवि किशन ने बिहार में पलायन रोकने के लिए क्या काम किया है इस पर रवि किशन ने पलटवार करते हुए कहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि- तेजस्वी नायक नहीं खलनायक है ….वह खलनायक का बेटा है ….लालू यादव बिहार के सबसे बड़े खलनायक हैं ….बिहार के गब्बर सिंह हैं तो वह लालू प्रसाद हैं. तेजस्वी के सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा पर सम्राट चौधरी का बयान . लालू यादव ने किसी दूसरे को आज तक नेता नहीं माना…. लालू यादव लड़ते अच्छा हैं और हारते उससे भी अच्छा हैं …. जनता को मालूम है पूर्णिमा का चांद और अमावस्या की रात में क्या फर्क होता है …राजद और कांग्रेस ने बिहार को 40 सालों तक लूटा है. सम्राट चौधरी ने छठ पूजा की बिहार और देश के लोगों को दी बधाई ….छठ पूजा में सरकार के द्वारा हर इंजताज किया गया है ….हर चीज का मॉनिटरिंग किया जा रहा है ….छठ पूजा शांति से हो यह निर्देश दिया गया है पुलिस और प्रशासन को. चुनाव प्रक्रिया में हम लोग आग्रह कर रहे हैं जनता से बिहार की समृद्धि का अपील कर रहे हैं.
News Wani
