Breaking News

खगड़िया में तेजस्वी यादव की सभा रद्द: बोले—शाह के हेलिकॉप्टर के लिए रोकी गई परमिशन, तानाशाही की मिसाल बताई

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों के नेता मैदान में उतर चुके हैं. जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मोतिहारी में जनता से बातचीत में कहा कि “… एक नया विकल्प जनसुराज का विकल्प जनता के बीच में है… यह अकेले प्रशांत किशोर की लड़ाई नहीं है. अपने गांव और मोहल्ले का जिम्मा लीजिए. इस बार रोजगार और पलायन बंद करने के लिए वोट दीजिए… यह अभियान 3 साल पहले शुरू किया गया था… अगर गलती की गई तो फिर 5 साल इसी दशा में जीना पड़ेगा… नेताओं के बच्चों के लिए वोटिंग बहुत हो गई, एक बार अपने बच्चों के लिए भी वोट दीजिए.
” इधर, खगड़िया में कुछ ही देर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री 30 अक्टूबर को ठीक छठ पूजा के बाद फिर बिहार आ रहे हैं. सबसे पहले मोतीपुर, मुजफ्फरपुर में उनका कार्यक्रम होगा… मुजफ्फरपुर के बाद फिर छपरा में उनका कार्यक्रम होगा और दो जगह कार्यक्रम के बाद फिर उनका कार्यक्रम लगातार नवंबर माह में होगा. अभी मुजफ्फरपुर और छपरा में 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं.” उधर, पटना में राजद कार्यालय के बाहर तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे हैं. जिन पर लिखा है – “बिहार का नायक”. बिहार चुनाव को लेकर NDA का हाई लेवल कैंपेन जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुंगेर, नालंदा और खगड़िया में जनसभा को संबोधित करेंगे. फुलवारी और बक्सर के डुमरांव में सीएम नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित करेंगे. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्पूरी ठाकुर के सम्मान करने के बाद नई बहस छिड़ गई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि 1979 में जनसंघ (पूर्व में भाजपा) ने कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिरा दी थी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः पटना, बिहार: LJP (रामविलास) नेता अरुण भारती ने कहा, “छठ पर्व की बिहार और देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जनता ने NDA का काम देखा है… 1 साल के अनुभव के हिसाब से युवाओं और महिलाओं के बीच बहुत उत्साह है. सभी चाहते हैं कि बिहार में NDA की दोबारा सरकार बने. तेजस्वी यादव जनता को लुभाने की कोशिश करते हैं… जनता को NDA पर ही विश्वास है…”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने एक बार फिर राजद प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला किया है. रवि किशन ने कहा है कि अगर पलायन रुका नहीं तो वह यहां से आकर कैसे चुनाव लड़ रहे हैं. आपको बता दें कि- खेसारी लाल यादव ने कहा था कि रवि किशन ने बिहार में पलायन रोकने के लिए क्या काम किया है इस पर रवि किशन ने पलटवार करते हुए कहा है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि- तेजस्वी नायक नहीं खलनायक है ….वह खलनायक का बेटा है ….लालू यादव बिहार के सबसे बड़े खलनायक हैं ….बिहार के गब्बर सिंह हैं तो वह लालू प्रसाद हैं. तेजस्वी के सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा पर सम्राट चौधरी का बयान . लालू यादव ने किसी दूसरे को आज तक नेता नहीं माना…. लालू यादव लड़ते अच्छा हैं और हारते उससे भी अच्छा हैं …. जनता को मालूम है पूर्णिमा का चांद और अमावस्या की रात में क्या फर्क होता है …राजद और कांग्रेस ने बिहार को 40 सालों तक लूटा है. सम्राट चौधरी ने छठ पूजा की बिहार और देश के लोगों को दी बधाई ….छठ पूजा में सरकार के द्वारा हर इंजताज किया गया है ….हर चीज का मॉनिटरिंग किया जा रहा है ….छठ पूजा शांति से हो यह निर्देश दिया गया है पुलिस और प्रशासन को. चुनाव प्रक्रिया में हम लोग आग्रह कर रहे हैं जनता से बिहार की समृद्धि का अपील कर रहे हैं.

About NW-Editor

Check Also

“कश्मीर में आतंकी अलर्ट के बाद सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशन: श्रीनगर से जम्मू तक 80 गांवों में घर-घर तलाशी”

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ की आशंकाओं के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा कदम उठाया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *