– विधायक ने प्रबंध निदेशक से बात कर समस्याएं हल करने का दिया आष्वासन
बिंदकी, फतेहपुर।यूपी पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने क्षेत्रीय विधायक से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात कर विद्युत संविदा कर्मचारियों की सेवाएं लगातार जारी रखने की मांग किया। कहा कि अल्प वेतन में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों की यदि नौकरी समाप्त हो गई तो उनके और उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। संविदा कर्मचारी मेहनत ईमानदारी और लगन से काम करते हैं ऐसी स्थिति में उनकी सेवाएं जारी रहना चाहिए। जानकारी के अनुसार नगर के ललौली रोड स्थित बिंदकी क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह जैकी के कैंप कार्यालय में शनिवार को दिन में करीब 2 बजे उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप ने तमाम बिजली कर्मचारियों के साथ विधायक जयकुमार सिंह जैकी से मुलाकात किया। उन्होंने विधायक को एक पत्र सौपा। जिसमें मांग की गई की विद्युत उपकेंद्रो काम करने वाले संविदा कर्मचारियों की सेवाएं लगातार जारी रखी जाए। कहा कि संविदा कर्मचारी बड़ी मेहनत लगन तथा ईमानदारी से काम करते हैं। जिससे उनकी और उनके परिवार की रोजी-रोटी चलती है। यदि संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की गई तो ऐसे लोगों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएगा घर परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद से लगभग 60 विद्युत संविदा कर्मचारी को निकाले जाने की सूची आई है जिसमें 30 विद्युत संविदा कर्मचारी केवल बिंदकी क्षेत्र से हैं जिलाध्यक्ष ने विधायक से यह भी मांग किया कि विद्युत कर्मचारियों को सुरक्षा के उपकरण मुहैया कराया जाए। जिन कर्मचारियों को वेतन बहुत कम मिला है या बिल्कुल नहीं मिला उनका वेतन भी दिलाया जाए, उन्होंने कहा कि यदि विद्युत कर्मचारी की मांग पूरी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मामले में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप ने बताया कि विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक से बात कर समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर राम सजीवन, फूल सिंह, अखिलेश कुमार, टिंकू, विनोद कुमार, राजेश, प्रेम कुमार, रामराज तथा सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।