डेढ़ करोड़ रूपयों का गबन करने वाले 20,000/- रूपये के इनामिया वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार।

 

ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज वाणी इटावा डेढ़ करोड़ रूपयों का गबन करने वाले 20,000/- रूपये के इनामिया वाँछित अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम, थाना सिविल लाइन एवं अपराध शाखा टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।

आपको बताते चलें दिनांक 24.05.2024 को डा0 अजय कुमार गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता डायरेक्टर शिवम ग्लोबल हॉस्पीटल प्राइवेट लिमिटेड थाना सिविल लाइन जनपद इटावा द्वारा थाना सिविल लाइन पर सूचना दी गयी कि उसके हॉस्पीटल के डिस्पैंसरी कम्प्यूटर पर काम करने वाले कर्मचारी सतीश कुमार यादव जो पिछले 20 वर्षों से उसके हॉस्पीटल पर कार्य कर रहा है वह दैनिक आय-व्यय के विवरण की एन्ट्री करके पैसा भीखम सिंह को दे देता है एवं भीखम सिंह द्वारा पैसा जमा करा दिया जाता है ।

दिनांक 23.04.2024 को एक बिल को अचानक चैक करने पर पाया गया कि सतीश यादव द्वारा बिल 2210/- रूपये का कूटरचित बिल दर्शाया गया जबकि बिल का वास्तविक मूल्य 4350/- रूपये था इसी के उपरान्त शेष बिल चैक किये गये तो उन सभी बिलों में हेरफेर पाया गया । इससे यह पता चला कि सतीश कुमार यादव ग्राहक से पूरे पैसे लेता था परन्तु कूटरचित सेल समरी में कम राशि दर्शाकर कैशियर को कम पैसे देता था । इस तरह से सतीश यादव द्वारा धोखाधड़ी एवं नकली कूटरचित समरी बिल बनाकर लगभग डेढ़ करोड़ रूपयों का गबन किया गया । सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 129/2024 धारा 420/467/468/471/506 भादवि पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा मु0अ0सं0 129/2024 धारा 420/467/468/471/506 भादवि में 20,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था ।

जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वाँछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 31.07.2024 को एसओजी/सर्विलान्स टीम, थाना सिविल लाइन पुलिस एवं अपराध शाखा टीम संयुक्त रूप से भ्रमणशील थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 129/2024 से सम्बन्धित अभियुक्त सतीश कुमार यादव को अम्बेडकर तिराहे के पास से समय करीब 16.15 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. सतीश कुमार यादव पुत्र बृजकिशोर निवासी चौहान कालोनी थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र 41 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 129/2024 धारा 420/467/468/471/506 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद इटावा । पुलिस टीम- प्रथम निरी0 जितेन्द्र प्रताप शर्मा प्रभारी एसओजी, उ0नि0 नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम । द्वितीय टीम में निरी0 यशवन्त सिंह प्रभारी थाना सिविल लाइन, हे0का0 सचिन तोमर, का0 सचिन कुमार,हे0का0 चालक संदीप कुमार । तृतीय टीम में निरी0 कृष्णा लाल पटेल, निरी0 श्री सुधीर कुमार सिंह अपराध शाखा ।

About NW-Editor

Check Also

होमगार्ड की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर भावभीनी विदाई दी गई।

ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा होमगार्ड की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर यातायात कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *