Breaking News

सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार की गूंज: जेई की घूसखोरी का ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप!

 

  • पीड़ित मजदूर से दस हजार की मांग, न देने पर ढाई लाख का जुर्माना और कोर्ट से जमानत कराने की धमकी

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद):  ब्लॉक मोहम्मदाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सिरौली खेड़ा गांव में बिजली विभाग में तैनात अवर अभियंता (जेई) राम जनक पर एक गरीब मजदूर से घूस मांगने और धमकी देने का आरोप सामने आया है। मामले से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें जेई पीड़ित से ₹10,000 की मांग करता सुनाई दे रहा है। जब पीड़ित ने खुद को मजदूर बताते हुए इतनी रकम देने में असमर्थता जताई, तो जेई ने ₹2.5 लाख का जुर्माना लगाने और कोर्ट से जमानत कराने की धमकी दी।

पीड़ित व्यक्ति, प्रमुख दीक्षित निवासी सिरौली खेड़ा, ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है और मात्र ₹100-150 रोजाना की आमदनी कर पाता है। जब बिजली विभाग की टीम ने उसके घर पर ‘कटिया’ (अवैध कनेक्शन) पकड़ने का आरोप लगाया, तो जेई राम जनक ने ₹10,000 की रिश्वत मांगी।  प्रमुख दीक्षित ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वह इतने पैसे नहीं दे सकता, इस पर जेई ने कथित रूप से कहा – “अब कोर्ट से जमानत करवा लेना, ढाई लाख का जुर्माना भरना पड़ेगा, तब समझ में आएगा।

इसके बाद जेई ने फोन काट दिया। इस पूरे मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। जनता में आक्रोश है और पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की मांग की है। अब तक बिजली विभाग या स्थानीय प्रशासन की ओर से इस प्रकरण पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। क्षेत्रीय नागरिकों ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी जेई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

About NW-Editor

Check Also

भाई-भाभी ने की रिश्तों की हत्या: सगी बहन को उतारा मौत के घाट

  मृतका के शव को महमदपुर गढ़िया पुल के नीचे फेंक दिया था, पुलिस का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *