Breaking News

प्यार में अंधी ‘सोनम’ ने रचा खूनी खेल: पति की कराई हत्या, मर्डर मिस्ट्री से उठा पर्दा

 

अलवर: बीते लगातार तीन माह से हो रहे अवैध संबंधों के चलते पतियों के हत्याओं के मामले को लेकर वर्तमान समय में आलम इस कदर है कि अब पति अपनी पत्नी को शक भरी निगाहों से देखने पर मजबूर हो चुके हैं। लगातार हो रही एसी घटनाओं से समाज में गलत मैसेज भी पहुंच रहा है। ताजा मामला राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र का है। जहां के निवासी ,मृतक वीरू जाटव अपनी पत्नी अनीता के साथ रहते थे बताते चलें कि मृतक किराना की दुकान चलाते थे।

मृतक की पत्नी भी दुकान पर आकर बैठ जाती थी और बिक्री करने लगती थी। इसी दौरान मोहल्ले का ही प्रेमी काशी वहीं दुकान के पास ठेली लगाता था। जो की मृतक की दुकान से अक्सर सामान ले जाया करता था इसी दौरान उसके किसी तरीके से मृतक की पत्नी अनीता से बातचीत शुरू हो गई। जिसके बाद दोनों के बीच में अवैध संबंध भी बन गए। इस दौरान जब पति को कुछ जानकारी हुई। तो उसने रोक-टोक की इसी दौरान प्रेमी और प्रेमिका के दोनों के बीच में रोड़ा बनकर आ रहे पति को दोनों ही लोगों ने हटाने का निर्णय कर लिया और युवक की हत्या कर अंजाम दे दिया।

जानकारी के अनुसार बताया गया कि 8 जून को आरोपी काशी ने हत्या के लिए बुलाए सुपारी किलर के साथ मिलकर पहले शराब पी और उसके बाद प्लान के मुताबिक मृतक के घर पहुंच गए और सोते हुए वीरू जाटव की गला दबाकर हत्या कर दी लेकिन इस दौरान मृतक का बेटा जाग गया तो आरोपियों ने डरा कर उसे वापस सुला दिया। मामले की जांच कर रहे खेड़ली थाना प्रभारी धीरेंद्र गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र में आरोपी पत्नी अनीता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 8 जून को पति की ₹200000 की सुपारी दी.

इसके बाद प्रेमी काशी ने 4 भाड़े के किलर बुलाए और उसके प्लान के अनुसार मृतक की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए मृतक के भाई गब्बर सिंह ने हत्या का मामला दर्ज कराया था पुलिस लगातार जांच कर रही थी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी अनीता राज, प्रेमी काशी और सुपारी किलर विश्वाएंड्रा जाटव, निवासी कालवाड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

About NW-Editor

Check Also

“छत्तीसगढ़ राजोत्सव PM मोदी बोले—‘मनखे मनखे एक समान’, ट्राइबल म्यूजियम का लोकार्पण; ड्यूटी पर आरक्षक की मौत से माहौल गमगीन”

पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर रजत महोत्सव का उद्घाटन किया. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *