मुरादाबाद के जंगल में एक युवक का शव पन्नी से लिपटा मिला था. युवक की पहचान काशीपुर निवासी चीनू उर्फ बादशाह (20) के रूप में हुई. अब पुलिस को तलाश थी कातिल की. कातिल का कोई सुराग नहीं मिल रहा था. फिर शर्ट के एक बटन ने पूरा केस सुलझा दिया. पुलिस ने बताया- 20 हजार के लेनदेन और एक पुरानी रंजिश के चलते चीनू की हत्या की गई थी. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे की तलाश जारी है. मामला भगतपुर थाना इलाके के भवानीपुर इलाके का है.
आरोपी हिमांशु चौधरी ने पूछताछ में अपने मित्र अंकुल के साथ मिलकर पुरानी रंजिश और पैसे के विवाद के चलते चीनू उर्फ बादशाह की हत्या करने की बात कबूली है. उसने बताया कि 21 अक्टूबर को उसने चीनू को धोखे से बुलाया. शराब पिलाई, फिर गला और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. अगले ही दिन दोनों ने शव को गन्ने के खेत में नमक डालकर और प्लास्टिक में लपेटकर दफना दिया था ताकि मृतक की पहचान न हो सके. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल बुलेट मोटरसाइकिल, फावड़ा, नमक, प्लास्टिक पन्नी, और एक बटन सहित कई अन्य सामान बरामद किया है. इस मामले में एक दूसरा अंकुल अब भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तमाम प्रयास कर रही है.
चीनू ने लिया था पिटाई का बदला
गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशु चौधरी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक चीनू उर्फ बादशाह से उसकी पुरानी रंजिश थी. लगभग एक साल पहले एक मोटरसाइकिल के मामले में चीनू पकड़ा गया था. इस मामले में हिमांशु से भी पूछताछ हुई थी. जेल से छूटने के बाद चीनू ने हिमांशु के भाई से अपनी सार्वजनिक पिटाई का बदला लिया था. दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर भी लगातार विवाद चल रहा था.
शराब पिलाकर बाद में मार डाला
चीनू के लगातार गाली-गलौज, धमकी और झगड़े से तंग आकर हिमांशु और उसके दोस्त अंकुल ने चीनू को रास्ते से हटाने की साजिश रची. उन्होंने दोस्ती का दिखावा करके चीनू को अपने साथ बुलाया और अत्यधिक शराब पिलाकर बेहोशी की हालत में उसकी हत्या कर दी.
शर्ट के बटन से पकड़ा गया आरोपी
हत्या को अंजाम देने के अगले दिन फिर दोनों आरोपी हत्याकांड वाली जगह आए. फिर दोनों ने मिलकर गड्ढा खोदा, चीनू के शव को पन्नी में रखा फिर शरीर-चेहरे पर नमक डाला और शव को बोरे में को बांधकर गड्ढे में दबा दिया. इसके बाद गड्ढे के ऊपर गन्ने की पत्तियां बिखेर दीं. इसके बाद दोनों मोटरसाइकिल से वापस काशीपुर चले गए थे. शव को ठिकाने लगाते वक्त हिमांशु चौधरी की शर्ट का एक बटन भी वहां गिर गया. पुलिस ने इसी बटन के सहारे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हासिल की. क्योंकि जब शव मिला था तब मृतक की पहचान तक नहीं हो पा रही थी. ऐसे में कातिल को ढूंढने में शर्ट का बटन काम आया.
News Wani
