बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में थाना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। अनिवास नहर के पुल के नीचे 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। महज़ दो घंटे की जांच के भीतर पुलिस ने इस हत्या का राज़ खोल दिया और जो सच सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया।
दरअसल, बच्ची का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका अपना सगा बाप अजय शर्मा ही निकला। पुलिस के मुताबिक मृतक बच्ची अक्सर घर से बिना बताए पैसे निकाल लेती थी और उन्हें स्कूल में अपने दोस्तों के बीच खर्च कर देती थी। बच्ची की इस आदत से परेशान और क्षुब्ध पिता ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता। अपनी बच्ची को स्कूल से हाफ-डे में छुट्टी दिलवाकर आरोपी पिता उसे खेत में ले गया। वहीं उसने चुन्नी से गला घोंटकर अपनी ही मासूम बेटी की हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के इरादे से आरोपी ने बच्ची का शव नहर में फेंक दिया। पुलिस को बच्ची का शव स्कूल यूनिफॉर्म में नहर से बरामद हुआ। मामले की जांच आगे बढ़ी और जब शक के आधार पर पिता अजय शर्मा को हिरासत में लिया गया, तो उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया।
News Wani
